18.4 C
Munich
Monday, July 14, 2025

'मुझ पर प्यार थोपा गया है', सुनते ही विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, शो में पति को 'जड़' दिया थप्पड़!

Must read


Last Updated:

Ankita Lokhande Slaps Vicky Jain: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं इन दिनों दोनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो में नजर आ रहे हैं. इस बीच शो के एक एपिसोड में विक्की पर पत्नी अंकिता भ…और पढ़ें

‘लाफ्टर शेफ्स’ शो में पति विक्की जैन से नाराज हुईं अंकिता लोखंडे.

हाइलाइट्स

  • विक्की जैन से नाराज हुईं अंकिता लोखंडे.
  • प्यार को लेकर कमेंट पर भड़कीं अंकिता लोखंडे.
  • शो में कपल के बीच जमकर हुई कहासुनी.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में पति विक्की जैन के साथ नजर रही हैं. शो में दोनों के बीच अक्सर नोक-झोंक देखने को मिलती रहती हैं. हाल ही के एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन पर गुस्सा होती नजर आईं. विक्की जैन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे अंकिता ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वैसे उन्होंने मजाकिया अंदाज में विक्की को थप्पड़ मारा.

यह सब तब शुरू हुआ जब शो की होस्ट भारती सिंह ने विक्की जैन से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है. हालांकि, विक्की की बजाय अंकिता ने जवाब दिया- ‘प्यार एक ऐसी चीज है, जो बहुत ही सुंदर होती है, उसमें झगड़ा भी होता है.’ इस बीच कृष्णा अभिषेक ने टोकते हुए कहा कि ‘एक चीज आपने गलत बोल दी कि झगड़ा भी होता है, झगड़ा ही होता है.’ ये सुनकर विक्की जैन जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

विक्की जैन पर भड़क उठीं अंकिता लोखंडे
इसके बाद विक्की जैन ने अंकिता के साथ अपने प्यार के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं. विक्की जैन ने कहा- ‘मुझे कई बार लगता है, शायद प्यार हुआ नहीं था, यह थोपा गया था.’ यह सुनकर अंकिता लोखंडे गुस्से में सेट से बाहर जाने लगती हैं और विक्की भी उनके पीछे-पीछे चलने लगते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मैं जाती हूं. तू जा, प्यार थोपा है ना तुझपे. तू कुछ भी बोलता है बेबी. प्यार थोप दिया?’ फिर एक्ट्रेस हंस पड़ती हैं और कहती हैं- ‘मुझ पर थोपा गया है ये बुड्डे का प्यार.’

विक्की जैन को मार दिया थप्पड़
इस बीच कृष्णा अभिषेक ने अंकिता को एक जूता दिया और मजाक में कहा- ‘इनके खाने का समय हो गया है.’ अंकिता ने जूता विक्की के पास फेंकते हुए कहा- ‘लो, खाओ.’ इसके बाद अंकिता मजाक में अपने पति को थप्पड़ भी मार देती हैं. मालूम हो कि अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया में एक पॉपुलर नाम हैं. वह ‘पवित्र रिश्ता’, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘वीर सावरकर’ जैसे शो और फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ शादी रचााई थी.

homeentertainment

विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, शो में पति को ‘जड़’ दिया थप्पड़!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article