0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

KBC 16: 3 लाख 20 हजार के सवाल पर अटकी सिमरन बजाज, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

Must read


नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के 5वें एपिसोड का आगाज रोल ओवर कंटेस्टेंट सिमरन बजाज के साथ हुआ. उन्होंने पिछले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के शुरुआती सवालों के सही जवाब दिए. अमिताभ बच्चन ने शुरू में सिमरन बजाज से सुपर सवाल पूछा, जिसका उन्होंने सही जवाब देकर ‘दोगुनास्त्र’ हासिल कर लिया, लेकिन अच्छा खेल दिखाने के बावजूद क्विज शो से सिर्फ एक लाख 60 हजार रुपये ही जीत पाए.

सिमरन बजाज 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछे सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने जिस सवाल पर खेल क्विट किया, वह कुछ इस प्रकार है-
कोलंबिया में किसके उत्पादन के केंद्रों को शामिल करने वाले सांस्कृतिक लैंडस्केप को 2011 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था?
विकल्प हैं- ए. गेहूं, बी. कॉफी, सी. चाय, डी. चीनी
3 लाख 20 हजार सवाल का सही जवाब है- कॉफी.
सिमरन बजाज सवाल का जवाब जानती थीं, लेकिन वे उत्तर को लेकर पक्का नहीं थीं. उन्होंने गेम क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल का जवाब देने के लिए कहा. उन्होंने ऑप्शन बी को चुना जो सही था.

शादी के जोड़े में केबीसी 16 में पहुंची थीं कंटेस्टेंट
सिमरन ने जीती रकम खोने के डर से गेम क्विट कर दिया और 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर घर लौटीं. उन्होंने शो क्विट करने के बाद बड़े पते की बात कही. वे बोलीं कि मैंने इससे एक बड़ा सबक सीखा है कि खुद पर भरोसा होना बहुत जरूरी है. दिलचस्प बात है कि सिमर केबीसी के सेट पर शादी का जोड़ा पहनकर पहुंची थीं, जिसकी उन्होंने दिलचस्प वजह बताई. कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया कि वे शादी नहीं करना चाहती थीं, फिर भी उनकी शादी हुई. दरअसल, उन्हें पंडित जी ने बताया था कि वे अगर शादी करेंगी, तो जिंदगी में उनके लिए कई ऑप्शन खुल जाएंगे. उन्होंने अपने पति को लकी बताया, जिनसे उन्होंने मई में शादी की थी.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article