13.7 C
Munich
Monday, February 24, 2025

33 सीजन और 614 एपिसोड… पहला मॉर्डन रियलिटी शो, जिसने बजा दी थी सभी सीरियल की बैंड, खूब हुआ था शो पर विवाद

Must read


Last Updated:

‘द रियल वर्ल्ड’ एमटीवी का पॉपुलर अमेरिकी रियलिटी शो है, जिसने 1992 से 25 साल तक राज किया. इस शो ने ‘बिग ब्रदर’ और ‘जर्सी शोर’ जैसे शोज को प्रेरित किया. 33 सीजन और 614 एपिसोड प्रसारित हुए.

हाइलाइट्स

  • ‘द रियल वर्ल्ड’ ने 33 सीजन और 614 एपिसोड प्रसारित किए
  • इस शो ने ‘बिग ब्रदर’ और ‘जर्सी शोर’ जैसे शोज को प्रेरित किया
  • शो पर नेगेटिव बर्ताव और स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगे

ओटीटी के जमाने में रियलिटी शो की भी कमी नहीं है. रियलिटी शो का इतिहास भी पुराना है. पिछले कई दशकों से टीवी पर इन शोज ने अपनी धाक जमाई है. ऐसे में न्यूज 18 अपनी खास सीरीज ‘रियलिटी शोज की रियल कहानी’ में नए नए रियलिटी शोज के बारे में बताते हैं. इस कड़ी में आज बात होगी’द रियल वर्ल्ड’ (The Real World) की जो एक पॉपुलर शो है और जिसने 25 साल तक राज किया है. चलिए इस शो की थीम से लेकर पॉपुलैरिटी के बारे में बताते हैं.

‘द रियल वर्ल्ड’एक लोकप्रिय अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन शो है, जिसे एमटीवी (MTV) ने बनाया गया है. यह शो 1992 में शुरू हुआ और यह रियलिटी टीवी के जनक के रूप में जाना जाता है. इस शो की थीम बिल्कुल बिग बॉस जैसे शो की तरह थी. जहां कुछ कंटेस्टेंट को एक ही घर में बंद रखा जाता और इनके सोशल, पर्सनैलिटी और पांरपरिक इंटरैक्शन को दिखाया जाता था.

‘द रियल वर्ल्ड’ की थीम
‘द रियल वर्ल्ड’ का मूल कांसेप्ट बेहद सरल लेकिन बड़ा दिलचस्प था. जहां कुछ अजनबियों को एक साथ लाया जाता है. अलग अलग क्षेत्र के दिग्गज को एक घर में कुछ महीने के लिए 25 घंटे कैमरों की नजरों के सामने कैद रखा जाता. जहां कभी इनकी दोस्ती होती दिखती तो कभी दुश्मनी. बिल्कुल बिग बॉस जैसी. इसलिए इस शो की सीधी तुलना बिग बॉस जैसे शो से होती है.

वो रियलिटी शो, जिसके आ चुके 47 से भी ज्यादा सीजन, मिलती है 8 करोड़ की प्राइज मनी, 40 देशों ने बना डाले हैं रीमेक

‘द रियल वर्ल्ड’ के सीजन
टीवी की दुनिया में ‘द रियल वर्ल्ड’ ने क्रांति लाकर रख दी. इस शो से ही कई अन्य शो को प्रेरित किया, जैसे ‘बिग ब्रदर’ और ‘जर्सी शोर’. ‘द रियल वर्ल्ड’ के कई सीज़न दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं. द रियल वर्ल्ड: न्यूयॉर्क (1992) के पहले सीज़न से इस शो की नींव पड़ी. फिर दो साल बाद द रियल वर्ल्ड: सैन फ्रांसिस्को (1994) आया. फिर साल 2002 में द रियल वर्ल्ड: लास वेगास जिसे ड्रामा और रोमांस के लिए जाना गया. द रियल वर्ल्ड: एक्स-प्लोजन (2014) एक ऐसा सीजन था जहां पुराने कंटेस्टेंट्स को लाया गया.

शो के एपिसोड और सीजन
‘द रियल वर्ल्ड’ शो ने खूब लोकप्रियता हासिल की. ये इतना लोकप्रिय हुआ कि इसके 33 सीजन आए और 614 एपिसोड प्रसारित हुए. घर घर में इसने टीवी पर कब्जा किया और सभी टीवी शोज की बैंड बजा दी थी.

जमकर विवाद भी हुए
‘द रियल वर्ल्ड’ ने अपार सफलता हासिल की तो उतना ही इसने कई विवादों का भी सामना भी करना पड़ा. कुछ लोगों ने शो पर आरोप लगाया कि यह नेगेटिव बर्ताव व चिल्लम-चिल्ली को बढ़ावा देता है तो कुछ ने इसे ‘स्क्रिप्टेड’ भी बताया.

homeentertainment

पहला मॉर्डन रियलिटी शो, जिसने बजा दी थी सभी सीरियल की बैंड, खूब हुआ था विवाद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article