- December 19, 2024, 18:34 IST
- entertainment NEWS18HINDI
तृप्ति डिमरी ने एनिमल के बाद जो सफलता हासिल की है, वो किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान काम नहीं है. पहले तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन गई थीं और अब मेकर्स की भी वह पहली पसंद बन गई हैं. सोशल मीडिया पर भी वह छाई रहती हैं. उनका ये जबरदस्त वीडियो देखकर तो आप भी दिल हार बैठेंगे.