अयोध्य: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 8वें दीपोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर दी गई है. जहां 25 लाख दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय के 30000 वॉलिंटियर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. तो वहीं, पूरी भगवान राम की नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से जगमग किया जा रहा है. अयोध्या में प्रवेश करते ही लगभग 3 किलोमीटर तक रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है.
जानें कब तक रहेगी सजावट
इतना ही नहीं खास बात यह है कि इस बार के दीपोत्सव में तीन दिनों तक यह सजावट वैसे का वैसे बना रहेगा. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा है कि अयोध्या में त्रेता युग की तरह नजर आए, जिस तरह त्रेता युग में लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद प्रभु राम अयोध्या पहुंचे थे और उनकी नगरी को सजाया गया था. वहीं, कुछ इसी तरह इस बार भी उनकी नगरी को सजाया और संवारा जा रहा है.
रंग बिरंगी लाइटों से सजी अयोध्या
शायद यही वजह है की पूरी नगरी को दीपोत्सव के पहले रंग बिरंगी लाइटों से जगमग किया जा रहा है. राम की पैड़ी पर जहां लेजर शो साउंड शो का रिहर्सल किया गया, तो वहीं, अयोध्या की गलियां अयोध्या की सड़कों पर लगे रंग बिरंगी लाइट त्रेता युगीन अयोध्या को प्रदर्शित करते नजर आ रही हैं. देश दुनिया के राम भक्त जहां प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के लिए राम मंदिर में आ रहे हैं. वहीं अयोध्या की गलियां अयोध्या की सड़कों पर जब रात्रि में जाते हैं, तो वह रंग बिरंगी लाइट को देखकर भयभीत नजर आते हैं.
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बोले
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि पूरी नगरी को त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है. जहां रंग बिरंगी लाइट सड़कों की शोभा बढ़ा रही हैं. अयोध्या में दीपावली से पहले लेजर शो लाइट एंड साउंड शो और सड़कों पर चलने वाली रंग बिरंगी लाइटों का रिहर्सल चल चल रहा है. प्रदेश की योगी सरकार त्रेता युग कालीन अयोध्या को फिर से पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है. अयोध्या आने वाले भक्त अयोध्या को त्रेता युगीन अयोध्या देख सकें. इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
Tags: Ayodhya Deepawali, Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ground Report, Local18, Religion, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 10:54 IST