Last Updated:
Vaishno Devi Temple in UP : ये यहां के प्रमुख मंदिरों में से एक है. वाराणसी, प्रयाग और लखनऊ से लोग इस मंदिर को यहां देखने के लिए आते हैं. माता रानी दर्शन करने पहुंचे सभी भक्तों की मनोरथ पूरी करती हैं.
माता रानी के इस दरबार की गजब है महिमा
हाइलाइट्स
- सोनभद्र में वैष्णो देवी का विशाल मंदिर बनाया गया है.
- मंदिर में जम्मू की तरह गुफाएं बनाई गई हैं.
- यहां नवरात्रि में भक्तों की संख्या बढ़ जाती है.
सोनभद्र. वैष्णो देवी मंदिर में माता रानी के दर्शन करने जम्मू जाना पड़ता है. कई लोग वहां जाने की इच्छा रखने के बावजूद किन्हीं कारणों से पहुंच नहीं पाते. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन लोगों की दिली इच्छा को देखते हुए खुद देवी मां जम्मू से चलकर यूपी के सोनभद्र आ गई हैं. यहां वैष्णो देवी का एक विशाल मंदिर बनाया जा रहा है, जहां सिर्फ उत्तर प्रदेश वाले ही नहीं बल्कि देश के कई कोनों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. वे माता वैष्णो देवी के सामने अपनी मनोकामनाएं रखकर प्रार्थना करते हैं. पहाड़ों वाली मां उनकी सभी मनोकामनाएं पल भर में पूरी कर देती हैं. माता श्री वैष्णो देवी शक्तिपीठ मंदिर इस क्षेत्र में आस्था, भक्ति और पर्यटन का केंद्र बन चुका है.
अनायास आकर्षण
ये मंदिर सोनभद्र के ओबरा से लगभग 8 किलोमीटर पूरब की ओर और चोपन से करीब 5 किलोमीटर दक्षिण की तरफ बनाया गया है. इस मंदिर में गुफाएं ठीक उसी प्रकार से बनाई गई हैं, जैसे जम्मू के वैष्णो देवी धाम में हैं. वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राज्य मार्ग पर स्थित इस मंदिर की खूबसूरती यहां से आने जाने वाले हर यात्री को अपनी और अनायास ही आकर्षित करती है. इसे सोनभद्र के प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है. वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ से लोग इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं.
दो दशक पहले का रूप
माता रानी यहां आने जाने वाले सभी भक्तों की मनोरथ पूरी करती हैं. इस मंदिर के प्रधान पुजारी आशुतोष त्रिपाठी कहते हैं कि इस मंदिर को दो दशक पहले ऐसे भव्य स्वरूप में बदला गया था, तभी से यहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ लगती रही है. नवरात्रि के दिनों में ये संख्या बढ़ जाती है. इस मंदिर की खूबसूरती हो या यहां की गुफाएं, अपने आप में विख्यात हैं.