16.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

सूरत से उत्तराखंड वासियों को लेकर आज तड़के चली ट्रेन, 12 मई को दूसरी ट्रेन हरिद्वार के लिए चलेगी

Must read

सूरत, देहरादून न्यूज़ : गुजरात के सूरत से उउत्तराखंड वासियों को ला रही ट्रेन आज तड़के चार बजे रवाना हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों के चेहरों पर सुकून और राहत के भाव नजर आए। यह ट्रेन काठगोदाम पहुंचेगी।

इसी तरह 12 मई को दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी, इसका अभी समय तय नहीं हुआ है।

काठगोदाम आने वाली ट्रेन में कुमाऊं मंडल के लोग आएंगे, जबकि 12 मई को सूरत से आने वाली ट्रेन में गढ़वाल मंडल के लोगों को लाया जाएगा। हरिद्वार आने वाली ट्रेन का समय जल्द निर्धारित हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ट्रेनों के संचालन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जितने भी प्रवासी लौट रहे हैं, वह गांव में आकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों का पालन करें।

पंचायत प्रधान होम क्वारंटीन किए जाने वालों की पूरी निगरानी करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क पहनें और नियमित हाथ धोयें, इससे संक्रमण से बचा जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article