Last Updated:
इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसको तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. बैंटन 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ आ…और पढ़ें
टॉम बैंटन ने 371 रन की पारी खेलकर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हाइलाइट्स
- 26 साल के बैंटन ने 371 रन की पारी खेली
- टॉम बैंटन को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा
- बैंटन दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं
नई दिल्ली. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बैंटन ने काउंटी क्रिकेट में महारिकॉर्ड बना दिया है. 150 साल के समरसेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने इतनी बड़ी पारी खेली है. बैंटन ने मैराथन पारी खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. उन्होंने इस दौरान विवयन रिचर्ड्स और जस्टिन लैंगर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्षों पहले कायम किया था. बैंटन को आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. वह अनसोल्ड रहे थे. ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद बैंटन ने समरसेट की ओर से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ मैच में 371 रन की पारी खेली.
टॉम बैंटन (Tom Banton) ने काउंटी के डिवीजन 1 मुकाबले में जो पारी खेली है वह समरसेट के डेढ़ सौ साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने इतना बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जस्टिन लैंगर ने सरे के खिलाफ 342 रन बनाए थे जबकि विवियन रिचर्ड्स ने 1985 में वारविकशॉयर के खिलाफ मैच में 322 रन बनाए थे. बैंटन ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.बैंटन की इस ऐतिहासिक पारी का टूटना मुश्किल होगा.
क्रिकेटर आर्यन जेंडर चेंज के बाद पहली बार पहुंचे मुंबई, हुस्न पर फिदा हुए लाखों लोग, बोले- ‘क्या से क्या हो गए देखते… ‘
A standing ovation for Tom Banton as he leaves the field, having scored 371 runs 👏#SOMvWOR#WeAreSomerset pic.twitter.com/vPwc5OpLbY
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) April 6, 2025