22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

पुष्पा 2 पर क्यों हो रहे हैं तीखे हमले? क्या negative comments फिल्म को पहुंचाएंगे नुकसान!

Must read


हैदराबाद: साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कौन सी है? इस साल रिलीज़ हुईं फिल्मों में से कुछ ही ऐसी हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट का तमगा हासिल किया है और सबकी वाहवाही लूटी है. जहां गुंटूर करम और देवरा जैसी फिल्मों ने मिक्स रिव्यू के साथ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, वहीं कल्कि 2898 AD ने यूनिवर्सल पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. अब टॉलीवुड के दर्शकों की सारी उम्मीदें पुष्पा द रूल पर टिकी हुई हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस से ज़्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं. आंकड़ों की बात करें तो लगभग 70% दर्शकों ने ट्रेलर की तारीफ की, वहीं 30% ने इसे रूटीन और कमज़ोर बताया. दिलचस्प बात यह है कि चर्चा है कि तीन बड़े स्टार्स के फैंस ने जानबूझकर पुष्पा द रूल के ट्रेलर पर निगेटिव कमेंट्स किए हैं.

नेगेटिव कमेंट्स का असर?
यहां तक कहा जा रहा है कि कुछ लोग चाहते हैं कि पुष्पा द रूल फ्लॉप हो जाए. ऐसा ही कुछ देवरा फिल्म के वक्त भी हुआ था, जब नेगेटिव टॉक फैलाने की कोशिश की गई थी. फिल्म मेकर्स को अब इस तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए.

2024 में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज ने मचाया धमाल! क्या ये ट्रेंड बनेगा बॉलीवुड में कमाई का नया फ़ॉर्म्युला?

डायरेक्टर सुकुमार ने जब से मास फिल्म्स बनाना शुरू किया है, उनकी सक्सेस का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. अब वे राजामौली और संदीप रेड्डी जैसे बड़े डायरेक्टर्स को सीधा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. वहीं, पुष्पा 2 को लेकर नॉर्थ बेल्ट में भी जबरदस्त हाईप है. फिल्म के टिकट रेट्स में हुई बढ़ोतरी इसे और फायदे में ला सकती है.

अगर पुष्पा 2 इंडस्ट्री हिट बनती है, तो पुष्पा 3 का जलवा भी तय है. अब देखना यह है कि क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं. आपको क्या लगता है, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Tags: Special Project



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article