-7.6 C
Munich
Saturday, January 4, 2025

Global Family Day 2025: आज है 'ग्लोबल फैमिली डे', यहां जानिए इसका इतिहास और महत्व

Must read


एक साथ हम समृद्ध होते हैं: हमारे वैश्विक बंधनों का जश्न मनाते हुए (Together We Thrive: Celebrating Our Global Bonds).

Global Family Day history : हर साल 01 जनवरी को नए साल के जश्न के साथ वैश्विक परिवार दिवस भी मनाया जाता है.  ‘ग्लोबल फैमिली डे’ इस विचार पर जोर देता है कि चाहे हमारी पृष्ठभूमि, संस्कृति या मान्यताएं अलग हैं लेकिन हम सभी एक वैश्विक परिवार का हिस्सा हैं. ”वैश्विक परिवार दिवस” दुनिया भर के लोगों में प्यार, सद्भाव, एकता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है. ऐसे में आइए जान लेते हैं वैश्विक परिवार दिवस की शुरूआत कैसे और कहां से हुई और साल 2025 में इसकी थीम क्या है. 

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

ग्लोबल फैमिली डे का इतिहास क्या है? What is the history of Global Family Day?

वैश्विक परिवार दिवस की शुरूआत यूएन द्वारा (संयुक्त राष्ट्र) साल 1997 में दुनिया भर में अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए ”वन डे वन पीस” नाम से किया गया था. पहला आधिकारिक ग्लोबल फैमिली डे 1 जनवरी 2000 को मनाया गया था. तब से हर साल नए साल पर वैश्विक परिवार दिवस अलग-अलग थीम पर सेलिब्रेट किया जाता है. 

ग्लोबल फैमिली डे 2025 की थीम क्या है? – What is the theme of Global Family Day 2025?

एक साथ हम समृद्ध होते हैं: हमारे वैश्विक बंधनों का जश्न मनाते हुए (Together We Thrive: Celebrating Our Global Bonds).

ग्लोबल फैमिली डे का महत्व क्या है? – Global Family Day Importance

इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि पूरा विश्व एक परिवार है. यह दिन एकता, शांति और एकजुटता को बढ़ावा देता है. इस दिन अलग-अलग समुदाय के परिवार एकजुट होकर विश्व शांति के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. साथ ही यह दिन परिवार और समुदायों के बीच संबंधों को मजबूती देने का भी है. 

कैसे मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस –  How is Global Family Day celebrated

  • इस दिन परिवार और समुदाय एक साथ आते हैं और संबंधों को मजबूत करने के लिए कहानियों का आदान-प्रदान करते हैं. 
  • इस दिन लोग एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आते हैं. यह दिन दयालुता और सहयोग को भी बढ़ावा देता है. 
  • इसके अलाव ग्लोबल फैमिली डे मनाने के लिए दुनिया भर के लोग परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए ऑनलाइन जुड़ते हैं. 
  • इस दिन जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल कॉलेजों में ग्लोबल फैमिली डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और चर्चाएं आयोजित की जाती हैं.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article