9.7 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

भट्टी की तरह गर्म रहता है आपका किचन तो फॉलो करें ये हैक्स, बनी रहेगी ठंडक खाना बनाने में आएगा मजा

Must read



Tips to Keep Kitchen Cool: गर्मियों के मौसम में किचन में खाना बनाना किसी सजा से कम नहीं लगता है. इसकी वजह से किचन में हो रही गर्मी. बाहर का टेंपरेचर और किचन में जल रही गैस,  इलेक्ट्रिक उपकरणों की गर्मी की वजह से किचन की टेंपरेचर और बढ़ जाता है. जिस वजह से खाना बनाना किसी चुनौती से कम नहीं लगता है. ऐसे में अगर आपका किचन ठंडा बना रहे तो कैसा लगेगा. जी हां, अगर आप कुछ बातों पर ध्यान दें तो आपके किचन में भी ठंडक बनी रह सकती है. आइए जानते हैं वो हैक्स जो आपके किचन को ठंडा बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 

किचन को ठंडा रखने के टिप्स ( Tips to Keep Kitchen Cool)

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे मिलावटी दूध, इन तरीकों से करें दूध असली है या नकली

चिमनी और एग्जॉस्ट

किचन से गर्मी को बाहर निकालने के लिए आप किचन की चिमनी और एग्जॉस्ट मदद कर सकता है, बशर्ते इसके फैन काफी तेज हों. क्योंकि खाना बनाते समय  गैस और भाप को ये बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिस वजह से किचन में ठंडक बनी रह सकती है.

किचन की खिड़कियां

अगर आपके किचने में खिड़की है तो दोपहर के समय इसको बंद रखें. ऐसा करने से बाहर की गर्मी अंदर नही आएगी और किचन में ठंडक बनी रहेगा. अगर आपने किचन में कोई कूलिंग मिस्ट या गीले पर्दे का इस्तेमाल किया है, तो वो ज्यादा असरदार रहेंगे.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

खिड़की और दरवाजों पर गीला कपड़ा

आप अपने किचन की खिड़की और दरवाजे पर कपड़े को गीला कर के डाल सकते हैं. ऐसा करने से किचन में गर्मी नहीं होगी और बाहर से आने वाली हवा गीले कपड़े की वजह से थोड़ी ठंडक जरूर देगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article