4.1 C
Munich
Monday, November 18, 2024

वो तुनकमिजाज है… टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर के लिए किसने कहा ऐसा?

Must read


नई दिल्ली. गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर टिम पेन ने तुनकमिजाज कहा है. पेन का कहना है कि गंभीर छोटी छोटी बातों पर भड़क जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से आसान सवाल भी पूछा जाता है तो वह आग बबूला हो जाते हैं. उनकी कोचिंग देने की जो शैली है वो भारतीय टीम के लिए शायद अच्छी नहीं हो सकती है. पेन का बयान उस समय आया जब गंभीर ने हाल में रिकी पोंटिंग के विराट कोहली पर टिप्पणी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को जवाब दिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार से सदमे से उबर रही गंभीर की कोचिंग वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. टिम पेन (Tim Paine) ने ‘एसईएन रेडियो’ पर कहा, ‘यहां उनकी पिछली दो सीरीज में मिली जीत में उनके कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे जो शानदार थे. उन्होंने टीम के इर्द गिर्द शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी, वे जुनून के साथ खेले. उन्होंने उन्हें सपने दिखाए और हल्के-फुल्के आनंददायी तरीके से उन्हें प्रेरित किया.’

वापसी हो तो ऐसी… 360 दिन बाद उतरा खेलने, 7 विकेट लेकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

‘भारत के पास नया कोच है जो काफी तुनकमिजाज है’
उन्होंने कहा, ‘अब भारत के पास नया कोच है जो काफी तुनकमिजाज है, वह हालांकि काफी प्रतिस्पर्धी हैं. कहने का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है. बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उपयुक्त नहीं है. अगर आपका कोच एक साधारण सवाल पूछे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले भड़क जाता है. और अगर पर्थ में भारत की अच्छी शुरूआत नहीं होती है तो गौतम गंभीर के लिए आगे का सफर मुश्किल हो सकता है.’

पोंटिंग ने गंभीर को चिड़चिड़ा इंसान कहा था
पेन की यह प्रतिक्रिया हाल में मीडिया से बातचीत के बाद आई है जिसमें गंभीर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है. पोंटिंग ने इसके बाद गंभीर को काफी चिड़चिड़े स्वभाव वाला व्यक्ति कहा था.

Tags: Gautam gambhir, IND vs AUS, Tim paine



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article