Last Updated:
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम पेन साउथ अफ्रीका क्रिकेट के कैगिसो रबाडा को बैन करने वाले फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि यह बैन कुछ दिन चलेगा फिर इसे वापस ले लिया जाएगा.
CSA पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर.
हाइलाइट्स
- टिम पेन ने कैगिसो रबाडा के बैन पर नाराजगी जताई.
- रबाडा ने प्रतिबंधित दवा के कारण अस्थायी निलंबन झेला.
- पेन ने पारदर्शिता की कमी की आलोचना की.
नई दिल्ली. कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का ड्रग्स लेने का मामला सामने आया था. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कैगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के मामले में पारदर्शिता के अभाव की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिये. रबाडा का डोप टेस्ट एसए20 के दौरान जनवरी में हुआ था. अब सीएसए (Cricket South Africa) ने उन्हें बैन कर दिया है.
रबाडा ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिये इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिये दो मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था.
आईपीएल 2025: एमएस धोनी पर भड़के एडम गिलक्रिस्ट, कहा- क्या उनका दिमाग आज भी…
पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ यह काफी अजीब है. मुझे यह पसंद नहीं है. इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है क्योंकि यह निजी मामला नहीं है. अगर कोई प्रोफेशनल प्लेयरने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है. इसका मतलब यह है कि उसने नियमों का उल्लंघन किया है और अनुबंध तोड़ा है. यह कहीं से भी निजी मसला नहीं है .’’
पेन ने कहा ,‘‘ चाहे मनोरंजन के लिये या प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है जिसे एक महीने तक छिपाया गया . उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया. इसके बाद बैन पूरा होते ही उसे वापिस ले लिया जायेगा.’