8.6 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

तिलक वर्मा की शानदार पारी, श्रेयस अय्यर के गेंदबाजों की जमकर उड़ाई धज्जियां, ठोका शतक

Must read


 नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी (Duleep Trohy) में इंडिया ए और इंडिया डी की टीम आमने सामने हैं. इंडिया ए के लिए प्रथम सिंह के बाद तिलक वर्मा ने अय्यर की कप्तानी वाली डी टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया. तिलक वर्मा ने 104 रन की शानदार पारी खेली वह अब भी नाबाद हैं. इंडिया ए के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. तिलक और प्रथम के शानदार शतक के दम पर इंडिया ए ने अब 450 से भी ज्यादा रन की लीड ले ली है.

तिलक वर्मा मयंक अग्रवाल के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने आने के बाद क्रीज पर थोड़ा समय बिताया. इसके बाद धीरे धीरे शतक की ओर बढ़ने लगे. तिलक ने अपना शतक 177 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके लगाए. उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे शाश्ववत सिंह ने भी अर्धशतकी पारी खेली. 75 गेंदों में शाश्वत ने अपना पचासा पूरा किया.

तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में 8 नवंबर 2002 को हुआ था. उन्होंने IPL 2022 में डेब्यू किया था. 2020-21 के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में दो शतक बना कर तिलक लोगों के निगाह में आए और मुंबई इंडियंस ने 2022 के ऑक्शन में तिलक को 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी और वे अनकैप्टड खिलाड़ी थे. तब से लेकर तिलक वर्मा मुंबई इंडियन के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं.

साल 2023 में हुए भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 मैच में तिलक ने डेब्यू किया था.  टीम इंडिया के लिए इस मैच में 2 खिलाड़ी मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने डेब्यू किया. मुकेश का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा लेकिन तिलक वर्मा ने पहले टी20 में ही दिखा दिया कि सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका क्यों दिया. तिलक ने अपने पहले ही टी20 मैच में 39 रन मारे थे.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article