8.2 C
Munich
Friday, October 4, 2024

द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए कोहली-जडेजा-अश्विन में गजब की रेस, सचिन भी हैं टारगेट

Must read


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 10वां प्लेयर ऑफ द मैच और 11वां 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की बराबरी कर ली. इन तीनों क्रिकेटरों ने 10-10 बार यह अवॉर्ड जीते है.

टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. लेकिन विराट कोहली, अश्विन या जडेजा उनसे बहुत दूर नहीं हैं. सचिन ने 14 बार यह अवॉर्ड जीता है. इस लिस्ट में दूसरे भारतीय राहुल द्रविड़ (11) हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड कप: कब और कितने बजे होंगे मुकाबले, कैसे देखें Live Streaming, भारत का पहला मैच कब

भारत को कुछ दिन बाद से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पूरी संभावना है कि विराट कोहली, अश्विन या जडेजा में से कोई द्रविड़ के 11 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की बराबरी कर ले. अश्विन और जडेजा इस रेस में कोहली से थोड़ा आगे नजर आते हैं. वजह- यह सीरीज भारत में है, जिसमें स्पिनर फायदे की स्थिति में रहते हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 74 मैच में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. अश्विन को इसके लिए 102 मैच खेलने पड़े हैं. कोहली को 115 टेस्ट के करियर में 10 बार यह अवॉर्ड मिला है. साफ है कि जडेजा औसतन हर 7वें मैच में यह अवॉर्ड जीत रहे हैं, जबकि अश्विन और कोहली को इसके लिए औसतन 10 मैच खेलने पड़े हैं.

दुनिया की बात करें तो जैक कैलिस के नाम सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं. दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने 166 टेस्ट मैच में 23 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था. मुथैया मुरलीधरन (19) दूसरे और वसीम अकरम (17) तीसरे नंबर पर हैं.

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article