0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

दिल्ली के पूर्व पुलिसकर्मी की किताब से प्रेरित नेटफ्लिक्स शो, जानें असल कहानी

Must read


गौहर/दिल्ली: नेटफ्लिक्स का शो दिल्ली क्राइम सीजन 2 दरअसल कच्चा बनियान गिरोह पर बनाया गया है. इस शो में यह दिखाया गया है कि किस तरह से यह गिरोह चांदनी रातों में हमला करता था, आलीशान घरों को लूटता था और घर के लोगों को सोते हुए ही मार डालता था. यह शो दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की किताब खाकी फाइल्स के एक अध्याय मून गेजर पर आधारित है. वहीं उन्होंने इस किताब में यह भी बताया है कि किस तरह से उनपर इस गिरोह को पकड़ने का दबाव था और फिर किस तरह से उन्होंने यह सब मामला सुलझाया था.

साल 1990 में गिरोह को पकड़ने का दबाव
कमिश्नर नीरज कुमार ने इस किताब में यह बताया है कि 1990 के दशक की शुरुआत में इस गिरोह को पकड़ने का दबाव बहुत ज़्यादा था. वहीं उस समय, नीरज कुमार दक्षिण दिल्ली में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) थे. नीरज कुमार किताब में यह भी बताते हैं कि 1990 और 1991 के दौरान हत्या के साथ घरों में डकैती की घटनाएं बढ़ी, जिसमें लोग घरों में घुसकर सोते हुए सभी लोगों की हत्या कर देते थे. इसके बाद वे शांति से घर में लूटपाट करते थे और सभी कीमती सामान लूट ले जाते थे.

अंडरगारमेंट्स पहनते थे अपराधी
नीरज कुमार ने अपनी इस किताब में यह भी बताया है कि यह सभी अपराधी अंडरगारमेंट्स पहनकर ही अपराध करते थे और खास तौर पर यह चांदनी रात को ही ऐसे अपराध करते थे. यदि पुलिस द्वारा पीछा किया जाता, तो भागते हुए अपराधी पत्थर फेंकते और अंधेरे की आड़ में भाग जाते थे. वहीं इन अपराधियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस को तीन महीने लग गए. उसके बाद से दिल्ली में इस तरह का कोई अपराध नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में स्थित है ये 5 भूतिया जगह, दिन में भी अकेले जाने से डरते हैं लोग, रहस्यमयी है यहां की कहानी

इन एक्टरों ने निभाया किरदार
नीरज कुमार की खाकी फाइल्स के ए नाइट ऑफ शेम नामक अध्याय पर आधारित ही दिल्ली क्राइम सीजन 1 भी बनाया गया था, जिसमें 2012 में निर्भया के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को दर्शाया गया था. वहीं दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज में इन सभी एक्टरों ने बखूबी अभिनय भी किया है, जिसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज, गोपाल दत्त, डेन्जिल स्मिथ, तिलोत्तमा शोम, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव और अंकित शर्मा शामिल हैं.

Tags: Delhi Crime, Delhi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article