6.3 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार होता 'बाजीगर', मां की वजह से हुआ बवाल, 4 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 32 करोड़

Must read


शाहरुख खान नहीं सलमान थे बाजीगर की पहली पसंद


नई दिल्ली:

सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो सुपरस्टार हैं. दोनों स्टार्स के खाते में बड़ी-बड़ी हिट फिल्में शामिल हैं. साथ ही फैन फॉलोइंग में भी दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से कम नहीं हैं. फैंस के लिए वो समय किसी बड़े सेलिब्रेशन से कम नहीं होता है, जब शाहरुख और सलमान पर्दे पर एक साथ दिखते हैं. सलमान और शाहरुख दोनों ही बॉलीवुड में 3 दशक से भी ज्यादा समय से हैं. वहीं, सलमान खान की कई फिल्में ऐसी रहीं, जिसे ठुकराने के बाद वो शाहरुख खान के खाते में चली गई. इसमें ‘बाजीगर’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. यहां हम बात करेंगे क्या वजह थी कि जिसकी वजह से सलमान खान ने ‘बाजीगर’ को ना कह दिया.

शाहरुख खान के हाथ लगी बाजीगर

शाहरुख खान के करियर को हिट कराने में फिल्म बाजीगर का बड़ा हाथ है. यह पहली फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान को नेगेटिव रोल में देखा गया था. अब्बास मस्तान ब्रदर्स ने साल 1993 में इस फिल्म को रिलीज किया था. बाजीगर का बजट 4  करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये का मोटा बिजनेस किया था. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, राखी और दलीप ताहिल अहम रोल में थे. बाजीगर के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस सलमान खान थे. जानते हैं आखिर सलमान खान ने क्यों नहीं की थी बाजीगर.

सलमान ने क्यों छोड़ी बाजीगर?

सलमान खान ने बाजीगर क्यों नहीं कि इसके बारे में वह कई बार बोल चुके हैं. सलमान ने बताया था कि अब्बास-मस्तान फिल्म बाजीगर उनके पास लेकर आए थे और उन्हें फिल्म की कहानी में उनका रोल नेगेटिव लगा था. फिर सलमान खान और उनके पिता ने अब्बास-मस्तान से कहा कि इसमें एक मां का रोल डाल दो. इसके बाद अब्बास-मस्तान सलमान खान के घर से हंसकर चले गए और फिर इस फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट कर फिल्म बना डाली. सलमान ने बताया कि उन्होंने फिल्म में मां का रोल डाल दिया है और इस पर सलमान खान खूब हंसे. अगर अब्बास-मस्तान उनकी बात पहले ही मान लेते तो फिल्म में आज सलमान खान होते.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article