-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

डीएम को भूसा और अनाज बेच कर चुनाव लड़ना चाहता है बलिया का ये प्रत्याशी, लगाई ये गुहार

Must read


सनन्दन उपाध्याय/बलिया : बलिया जिले के डीएम रविंद्र कुमार अपने ऑफिस में बैठकर जनता के समस्याओं को सुन रहे थे. सब कुछ सामान्‍य था कि तभी एक ऐसा शख्स आया कि पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. जी हां, इस फरियादी के पत्र को पढ़कर डीएम भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए. वहीं इस फरियादी के अनोखे अंदाज को देखने के लिए डीएम ऑफिस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल, ये शख्स हर समय अपने अजब-गजब कारनामों से चर्चा में रहता है.

कभी ऊंट की सवारी से डीएम को पत्र देना तो कभी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े बेजुबानों की समस्या के लिए समाधान दिवस में सभी अधिकारियों के बीच पहुंच जाना और कहना कि साहब जनता को छोड़िए पहले इस बेजुबान जानवरों का समाधान करिए. हम बात कर रहे हैं बलिया के पटखौली निवासी नवीन कुमार राय की जो अपने आप को अनपढ़ गवार किसान बताते हैं. सिर पर भूसा और हाथ में अनाज लिए ये किसान आज डीएम के पास पहुंचा था. डीएम को ये किसान अपना अनाज क्यों बेचना चाहता था. जानते है ये रोचक कहानी.

अनाज और भूसा बेचने आया था फरियादी
नवीन कुमार राय उर्फ चुन्ना ने बताया कि मैने आज एडीएम और डीएम को एक पत्र दिया. पत्र पढ़कर पता नहीं क्यों डीएम साहब हंस रहे थे. मैं बहुत गंभीर मामला लेकर नहीं गया था. मैं एक लोकसभा चुनाव का भावी और मजबूत प्रत्याशी हूं. मेरी जीत निश्चित है. मेरे पास पैसों की कमी है, इसलिए मैं अपना पूरा भूसा और अनाज बलिया जिला अधिकारी को सौंपने आया था. मेरे पास पैसे नहीं है. सिक्योरिटी के तौर पर मेरा अनाज और भूसा आप रख लीजिए और मुझे नामांकन भरने की अनुमति दीजिए.

डीएम ने कहा – जरूर होगा तुम्हारा नामांकन
अपने आप को अनपढ़ गवार किसान बताने वाले नवीन राय ने लोकल 18 से बताया कि मैने आज एडीएम और डीएम को एक पत्र दिया था. पत्र पढ़कर पता नहीं क्यों डीएम साहब हंस रहे थे. डीएम ने कहा कि भूसा गौशाला में भेज दो और अनाज की व्यवस्था की जाएगी. आपका नामांकन जरूर होगा.

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 21:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article