Last Updated:
कल्टीवेटर एक कृषि उपकरण है, जिसका उपयोग खेत की जुताई करने, मिट्टी को भुरभुरा बनाने, खरपतवारों को हटाने और ऊपरी मिट्टी को पलटने के लिए किया जाता है. यह उपकरण ट्रैक्टर या अन्य कृषि मशीन से जुड़ा होता है और इसमें …और पढ़ें
कल्टीवेटर।
हाइलाइट्स
- कल्टीवेटर खरपतवार हटाने में मददगार है.
- खरीद पर 50% तक अनुदान मिलता है.
- मिट्टी की गुणवत्ता और फसल उत्पादन में सुधार करता है.
अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर. लखीमपुर खीरी जिले में किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती करते हैं, जिस वजह से इस जिले को ‘चीनी का कटोरा’ भी कहा जाता है. लेकिन, जून के महीने में गन्ने के खेतों में खरपतवार की समस्या सामने आ रही है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं. अगर खरपतवार पर समय से नियंत्रण नहीं पाया गया तो गन्ने के उत्पादन में कमी आ सकती है. इसी को देखते हुए किसान इस समय कल्टीवेटर जैसे कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि खेतों से खरपतवार को हटाया जा सके और फसल को नुकसान से बचाया जा सके.
कल्टीवेटर की खरीद पर 50% तक अनुदान
कल्टीवेटर एक ऐसा कृषि यंत्र है जो किसानों को खरपतवार की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है. यह यंत्र खेत की मिट्टी को ढीला और भुरभुरा बनाता है, जिससे न केवल खरपतवार से छुटकारा मिलता है, बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधरती है. जब मिट्टी भुरभुरी हो जाती है, तो गन्ने के पौधों की वृद्धि बेहतर होती है. किसानों को इस आधुनिक उपकरण को अपनाने में सुविधा हो, इसके लिए कृषि विभाग की ओर से कल्टीवेटर की खरीद पर 50% तक का अनुदान भी दिया जाता है. इससे किसान आसानी से कल्टीवेटर खरीदकर खेती को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं.
इन कामों के लिए होता है इस्तेमाल
गहरी जोताई से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है, जिससे फसल को आवश्यक नमी लंबे समय तक मिलती रहती है. लेकिन, अगर लंबे समय तक गहरी जोताई न की जाए, तो मिट्टी में एक सख्त परत बन जाती है, जिसे तोड़ने के लिए कल्टीवेटर का उपयोग किया जाता है. कल्टीवेटर एक महत्वपूर्ण कृषि उपकरण है, जिसका इस्तेमाल खेत की जुताई, खरपतवार हटाने और मिट्टी की ऊपरी परत को पलटने के लिए किया जाता है. इससे खेत न केवल बुवाई के लिए तैयार होता है, बल्कि मिट्टी की संरचना में भी सुधार आता है, जिससे फसलों की उपज बढ़ाने में मदद मिलती है.
मिट्टी को भी उपजाऊ बनाने में सहायक
किसान उमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग में कल्टीवेटर कृषि यंत्र खरपतवार की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे बेहतरीन साधन है. यह न केवल खेत की सफाई करता है, बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाने में मदद करता है, जिससे फसल का उत्पादन बेहतर होता है.