12.1 C
Munich
Wednesday, October 9, 2024

19 साल पहले आई ये फिल्म हुई थी फ्लॉप से भी सुपर फ्लॉप, 1200 करोड़ का तगड़ा नुकसान, मेकर्स को रुलाए थे खून के आंसू  

Must read




नई दिल्ली:

फिल्म फ्लॉप होने के चलते कई प्रोड्यूसर्स के घर बिक जाते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी बतौर फिल्म प्रोड्यूसर फ्लॉप होने के बाद सड़क पर आ गए थे. फिल्मों की दुनिया में साल दर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती हैं, तो कुछ एवरेज और फ्लॉप साबित होती हैं. इनमें से कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं, जो अपनी लागत भी नहीं निकाल पाती हैं. वहीं, दुनिया की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक इस फिल्म ने मेकर्स को खून के आंसू रूलाए थे. आइए जानते हैं कौन सी है फ्लॉप फिल्म, जिसने मेकर्स का सारा पैसा डुबो दिया था.

फिल्म फ्लॉप होने से टूटे मेकर्स

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘सहारा’ की, जो दुनिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है. फिल्म में बड़ी-बड़ी कास्टिंग हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चला. इस फिल्म के फ्लॉप होने से मेकर्स का सारा पैसा डूब गया. फिल्म ‘सहारा’ के फ्लॉप होने से इसके मेकर्स को $144,857,030 (1200 करोड़ रुपये ज्यादा) की चपत लगी. मेकर्स ने बड़ी उम्मीद से फिल्म ‘सहारा’ को बनाया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके ढेर होने से मेकर्स भी टूट गए थे.

फ्लॉप लिस्ट में मिला स्थान

यहां तक कि IMDb ने फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में इसे 5वां स्थान दिया था. सहारा को दुनिया की चौथी सबसे फ्लॉप फिल्म का टैग मिला है. टाइम मैगजीन में भी फिल्म ‘सहारा’ के फ्लॉप होने के रिकॉर्ड हैं. ‘सहारा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 120 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. फिल्म की कुल लागत 240 मिलियन डॉलर थी.

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म ‘सहारा’ की कहानी की बात करें तो यह एक अमेरिकी-एडवेंचर फिल्म है, जिसे ब्रेक ईसनर ने बनाया था. गौरतलब है कि साल 1992 में इसी नाम से एक नोबल भी रिलीज हुआ था. फिल्म ‘सहारा’ में मैथ्यू मैक्कनौगी, स्टीव जॉन और पेनेलोप क्रूज अहम रोल में थे. इस फिल्म की कहानी सहारा रेगिस्तान में खो चुके आयरनक्लैड वॉरशिप को ढूंढने की है. गौरतलब है कि उत्तरी अफ्रीका का सहारा रेगिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है, जहां का वातावरण बहुत गर्म है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article