0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं, चुनाव परिणाम के बात तय करेंगे: शरद पवार

Must read


शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इस आधार पर तय किया जाएगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करे और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरूआत करे।

शरद पवार बोले- MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं
शरद पवार बोले- MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं
user

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कोल्हापुर में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी (एमवीए) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस संबंध में फैसला चुनाव परिणामों के बाद किया जा सकता है।

शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इस आधार पर तय किया जाएगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करे और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू करे।

शरद पवार ने कहा, ‘‘एमवीए नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर देनी चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

शरद पवार ने कहा कि एमवीए के बीच बातचीत में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इन पार्टियों का राज्य के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए की मदद की थी।’’




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article