मुंबई
महाराष्ट्र में सोमवार को कम से कम और 82लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 2,064 हो गये है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस के नये मामलों में 59 मरीज मुंबई के और 12 नासिक जिले के मालेगांव तहसील के हैं। इसके अलावा ठाणे से 5, पुणे से 3, पालघर से 2 और वसाई विरार से एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य में 22 संक्रमितों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। मुंबई में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में देश के किसी भी शहर में मरने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके अलावा पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक रोगी ने दम तोड़ दिया, जिसमें नौ महिलाएं शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि 22 मृतकों में से 15 की आयु 40 से 60 के बीच थी जबकि छह की उम्र 60 साल से अधिक थी। विभाग के मुताबिक दो मृतकों को क्षय रोग था। बयान के मुताबिक राज्य में अबतक 36,771 लोगों की जांच की गई है और 208 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 38,800 लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है जबकि 4,964 को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है।