-0.4 C
Munich
Tuesday, February 4, 2025

कभी ऐसी दिखती थी अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस, पहली ही फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार, लेकिन अब खुद हैं…

Must read




नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा नाम कमाया की उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा. आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उन्होंने भी साल 1991 में अजय देवगन के साथ अपना डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इतना ही नहीं वह मणि रत्नम की फिल्म भी कर चुकी हैं और तो और छोटे पर्दे पर भी काम किया हैं, साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी कई फिल्में की हैं, तो चलिए इस थ्रोबैक वीडियो को देखकर हमें बताएं कि यह एक्ट्रेस कौन हैं.

इस थ्रोबैक वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस कौन?

इंस्टाग्राम पर madhoo_rockstar नाम से बने पेज पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं, इसमें कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दो चोटी बनाई एक लड़की आपको नजर आ रही होगी? क्या आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा पाए हैं कि यह बच्ची कौन हैं, अगर नहीं तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इस बच्ची ने 1991 में अजय देवगन के साथ फेमस फिल्म फूल और कांटे में डेब्यू किया था. अब शायद आप अंदाजा लगा पाए कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु हैं, जो इन तस्वीरों में बेहद ही प्यारी और मासूम लग रही हैं.

ऐसा रहा मधु का फिल्मी करियर

मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथन हैं, जिनका जन्म 26 मार्च 1969 को चेन्नई में हुआ था. मधु के माता-पिता भरतनाट्यम डांसर थे. हालांकि, जब वह 13 साल की थी तो उनकी मां का देहांत हो गया था. बचपन से ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का शौक था, इसके बाद उन्होंने रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग से ट्रेनिंग ली और कई फिल्मों में छोटा-मोटा काम भी किया. हालांकि, उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से मिला, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के अपोजिट काम किया था. इसके अलावा वह मणि रत्नम की फिल्म रोजा में भी काम कर चुकी हैं और तो और साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्मों में और छोटे पर्दे पर भी काम किया हैं. उन्होंने आनंद शाह नाम के शख्स से शादी की और उसके बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई, उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम अमेया और कीया शाह हैं.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article