-2.5 C
Munich
Monday, January 20, 2025

बांग्लादेश भागने की तैयारी में था सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी – सूत्र

Must read




नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack Case) पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से ही मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सामने आ रहा है कि आरोपी बांग्लादेश भागने की तैयारी में था. इतना ही नहीं सुत्रों से पता चला है कि पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेश निवासी है. 

आरोपी नहीं बता रहा था अपना असली नाम

पुलिस ने इस मामले में सुबह 9 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया था. सूत्रों के मुताबिक शख्स के पास से कोई भारतीय नागरिक होने का कोई प्रूफ नहीं मिला है. इसके साथ ही वह बार-बार अपना नाम भी बदल रहा था और पुलिस को अपनी सही पहचान नहीं बता रहा था. काफी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना असली नाम मोहम्मद इस्लाम शहजाद बताया था. 

गुरुवार तड़के सैफ पर आरोपी ने किया था हमला

गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हमला किया गया. इस दौरान हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. गंभीर चोटों के बाद अभिनेता को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया.  

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें काम कर रही थीं

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें काम कर रही थीं. इन टीमों में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल थी. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने से पहले कुछ अन्य लोगों को भी संदेश होने पर हिरासत में लिया था. लेकिन जब पक्का हो गया कि हिरासत में लिए गए लोगों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है तो उन्हें छोड़ दिया गया. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article