14.8 C
Munich
Monday, August 26, 2024

भारत के 5 बैटर T20I में 50 से कम गेंदों पर जड़ चुके शतक, SKY ने 3 बार किया यह कमाल

Must read


नई दिल्‍ली. जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 46 गेंदों पर शतक ठोका. उनकी इस तूफानी पारी से युवा प्‍लेयर्स से सजी टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे (India Vs Zimbabwe) पर 100 रन से जीत दर्ज कर 5 टी20 की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक ने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्‍के लगाए और उनकी स्‍ट्राइक रेट 212.76 की रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अभिषेक की यह पारी, टी20I फॉर्मेट में भारत की सबसे तेज शतकीय पारी नहीं है.

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था. टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशंस की बात करें तो रोहित और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम संयुक्‍त रूप से टी20I में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दोनों 35-35 गेंदों पर यह कारनामा कर चुके हैं. मिलर ने 29 अक्‍टूबर 2017 को बांग्‍लादेश के खिलाफ पोशस्‍ट्रूम में 35 गेंदों पर शतक लगाया था.

नजर डालते हैं भारत की ओर से 50 से कम गेंदों पर शतक जमाने वाले बैटरों पर..

रोहित शर्मा : 35 गेंद (Vs श्रीलंका, 2017)
श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग करना रोहित शर्मा (Rohit sharma) को ज्‍यादा ही रास आता है. ‘हिटमैन’ ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्‍च स्‍कोर (264 रन, नवंबर 2014) श्रीलंका टीम के खिलाफ ही बनाया था. तीन वर्ष बाद 22 दिसंबर 2017 को उन्‍होंने इसी टीम के खिलाफ टी20 में 35 गेंदों पर शतक ठोका. इंदौर में खेले गए इस मैच में रोहित ने 43 गेंदों पर 12 चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से 118 रन (स्‍ट्राइक रेट 274.41) बनाए थे. टी20I में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से रोहित शर्मा और ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (5-5 शतक) के नाम पर है.

मामा रहे भारतीय टीम के कप्‍तान, भांजा भारत में पैदा हुआ लेकिन पाकिस्‍तान से खेला, कप्‍तानी भी की 

सूर्यकुमार यादव : 45 गेंद ( Vs श्रीलंका, 2023)
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक के मामले में रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) का नाम आता है जिन्‍होंने वर्ष 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ा था. 7 जनवरी 2023 को राजकोट में उन्‍होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन (स्‍ट्राइक रेट 219.60) बनाए थे जिसमें 7 चौके और 9 छक्‍के थे.

सचिन तेंदुलकर ने जब स्‍वीकार की थी भाई अजीत की चुनौती, पूरे करियर में फिर…

केएल राहुल: 46 गेंद ( Vs वेस्‍टइंडीज, 2016)

केएल राहुल (KL Rahul) भले ही इस समय भारतीय टी20 टीम का हिस्‍सा नहीं हैं लेकिन टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक (अभिषेक शर्मा के साथ) उनके नाम पर है. 27 अगस्‍त 2016 को लाडरहिल में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उन्‍होंने 46 गेंदों पर शतक लगाया था. इस मैच में राहुल ने 215.68 के स्‍ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 110 रन बनाए थे जिसमें 12 चौके और 5 छक्‍के थे.राहुल T20I में दो शतक लगा चुके हैं.

इंटरव्‍यू देते-देते हुआ इश्‍क, 6 क्रिकेटरों ने स्‍पोर्ट्स एंकर को बनाया ‘पार्टनर’

अभिषेक शर्मा: 46 गेंद ( Vs जिम्बाब्‍वे, 2024)

Century in T20I, century in less than 50 balls in T20I for India, India Vs Zimbabwe, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, KL Rahul, Abhishek Sharma, Yashasvi Jaiswal, टी20I में शतक, टी20I में भारत की ओर से 50 से कम गेंदों पर शतक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, भारत Vs जिम्‍बाब्‍वे

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर शतक जमाकर राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की. हरारे के इस मैच में अभिषेक ने पूरे 100 रन बनाए. 7 चौकों और 8 छक्‍कों की मदद से 46 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद वे अगली ही गेंद पर मसाकदजा की गेंद पर आउट हो गए थे.

बॉक्सिंग-एथलेटिक्‍स से शुरुआत, फिर बने गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए खेले, 2 के नाम स्‍पेशल रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव : 48 गेंद (Vs इंग्‍लैंड, 2022)
टी20 इंटरनेशनल में 4 सेंचुरी लगा चुके SKY ने 2022 में नॉटिघम में 48 गेंदों पर शतक लगाया था. 10 जुलाई 2022 को उन्‍होंने 212.72 के स्‍ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 117 रन की धांसू पारी खेली थी जिसमें 14 चौके और 6 छक्‍के शामिल थे.

खिताब और खुशखबरी… T20 WC में सबसे ज्‍यादा जीत हासिल करने वाला देश बना भारत

यशस्‍वी जायसवाल : 48 गेंद (Vs नेपाल, 2023)

Century in T20I, century in less than 50 balls in T20I for India, India Vs Zimbabwe, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, KL Rahul, Abhishek Sharma, Yashasvi Jaiswal, टी20I में शतक, टी20I में भारत की ओर से 50 से कम गेंदों पर शतक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, भारत Vs जिम्‍बाब्‍वे

‘सूर्या’ के अलावा यशस्‍वी जायसवाल भी टी20 इंटरनेशनल में 48 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. लेफ्ट हेंडर यशस्‍वी ने 2023 में हांगझू के एशियन गेम्‍स में नेपाल के खिलाफ 3 अक्‍टूबर 2023 को 48 गेंदों पर शतक लगाया था. अभिषेक शर्मा की ही तरह शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर वे धीरेंद्र सिंह ऐरी के शिकार बन गए थे. 49 गेंदों की उनकी पारी में 8 चौके और 7 छक्‍के थे, इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 204.08 का रहा था.

टेस्‍ट में 22 फिफ्टी पर एक भी सेंचुरी नहीं, पीछे छूटा चेतन चौहान का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव : 49 गेंद ( Vs न्‍यूजीलैंड, 2022)
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतर्गत माउंट मॉनगनुई में हुए मैच में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. 20 नवंबर 2022 को उन्‍होंने 217.64 के स्‍ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 111 रन बनााए थे .

इनके अलावा भारत के रितुराज गायकवाड़ (52 गेंद), विराट कोहली (53 गेंद), शुभमन गिल (54 गेंद), दीपक हूडा (55 गेंद) और सुरेश रैना (59 गेंद) भी टी20 में शतक लगा चुके हैं. रैना टी20I में भारत की ओर से शतक लगाने वाले पहले बैटर थे.

कोहली का पब मुश्किल में घिरा, पुलिस ने मैनजर पर दर्ज की FIR, क्या है पूरा केस

एस्‍टोनिया के साहिल के नाम है टी20I का सबसे तेज शतक
टी20I में ओवरऑल सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्‍तोनिया के भारतीय मूल के बैटर साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के नाम है. उन्‍होंने इसी वर्ष जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर सै‍कड़ा जड़ा था. इस मैच में साहिल ने 351.21 के स्‍ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 144 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 18 छक्‍के थे. नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी ईटोन 33 गेंदों पर शतक लगाकर दूसरे और नेपाल के कुशल मल्‍ला 34 गेंदों पर शतक जड़कर तीसरे स्‍थान पर हैं. ईटोन ने 2024 में ही नेपाल के खिलाफ जबकि मल्‍ला ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, भारत के रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के श्रीलंकाई मूल के बैट सुदेश विक्रमसेकरा का स्‍थान आता है. तीनों ने 35-35 गेंदों पर शतक जमाया है.

Tags: Abhishek Sharma, KL Rahul, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 cricket, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article