13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

लेफ्ट इज राइट…टी20 WC में भारत के लिए खूब चमके हैंं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर

Must read


नई दिल्‍ली. ICC टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तारीख नजदीक आते ही ‘क्रिकेट फीवर’ दुनियाभर के फैंस पर छाने लगा है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट के आयोजन को दो हफ्ते शेष हैं लेकिन हर कहीं चैंपियन टीम और स्‍टार प्‍लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर अटकलों-चर्चाओं को दौर शुरू हो चुका है. नौवें टी20 वर्ल्‍डकप का उद्घाटन मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा की टीमों के बीच खेला जाएगा. हालांकि रोमांच सातवें आसमान पर तब पहुंचेगा जब 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें न्‍यूयॉर्क में आमने-सामने होंगी.

टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को वर्ल्‍डकप 2023 में सेमीफाइनल तक जबर्दस्‍त प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का दंश झेलना पड़ा था.इस हार की कसक अभी भी भारतीय फैंस के दिल में है.हर किसी को उम्‍मीद है कि टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में चैंपियन बनकर रोहित ब्रिगेड उस हार पर मरहम लगाने का काम करेगी.बता दें, क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया वर्ष 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.इस बीच टीम ने कई बार वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप, वनडे और टी20वर्ल्‍डकप तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में स्‍थान बनाया था लेकिन फाइनल जीतने की हर्डल को पार करने में नाकाम रही है.

IPL Point Table: बारिश से दिलचस्प हुआ पॉइंट टेबल का खेल, SRH को फायदा, पर धुल गई 2 टीमों की किस्मत

टी20 वर्ल्‍डकप की बात करें तो भारतीय टीम 2007 में चैंपियन बनी थी जबकि 2014 के फाइनल में उसे श्रीलंका से हारकर रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में मिली हार के साथ टूर्नामेंट में उसके अभियान पर ब्रेक लग गया था. अब तक के 8 टी20 वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम के टॉप परफॉर्मर पर नजर डाले तो बॉलिंग-बैटिंग, दोनों ही क्षेत्रों में दाएं हाथ के प्‍लेयर्स की तुलना में बाएं हाथ के प्‍लेयर्स ने खुद को बेहतर साबित किया है. किसी भी टीम में बाएं हाथ प्‍लेयर्स की संख्‍या तीन-चार या अधिकतम 5 तक होती है लेकिन भारत के लिए तो अब तक ‘लेफ्टी’ ही ‘राइट’ साबित हुए हैं.

T20 WC में मेडन ओवर फेंकने में एशियन बॉलर छाए, भारतीय स्पिनर के नाम है रिकॉर्ड

नजर डालते हैं भारतीय टीम के हर वर्ल्‍डकप के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स पर..

टी20 वर्ल्‍डकप 2007: दक्षिण अफ्रीका में हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर टी20 वर्ल्‍डकप का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. बाएं हाथ के बैटर गौतम गंभीर ने भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा विकेट लिए थे.
टॉप बैटर : गौतम गंभीर (227 रन)
टॉप बॉलर :आरपी सिंह (12 विकेट)

टी20 वर्ल्‍डकप 2009 : इंग्‍लैंड में हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सुपर 8 स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी. बाएं हाथ के बैटर युवराज सिंह ने भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे जबकि बाएं हाथ के ही बॉलर- प्रज्ञान ओझा और जहीर खान ने विकेट के मामले में बाजी मारी थी.
टॉप बैटर : युवराज सिंह (153 रन)
टॉप बॉलर : प्रज्ञान ओझा और जहीर खान (7-7 विकेट)

टी20 वर्ल्‍डकप 2010 : वेस्‍टइंडीज में हुए टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार दूसरी बार सुपर 8 स्‍टेज से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी. भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बाएं हाथ के बैटर सुरेश रैना ने बनाए थे जबकि बाएं हाथ के बॉलर आशीष नेहरा ने टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लिए थे.
टॉप बैटर : सुरेश रैना (219 रन)
टॉप बॉलर : आशीष नेहरा (10 विकेट)

T20I में 2 बार 6 गेंदों पर 6 छक्‍के लगा चुका, 9 गेंद में बनाई फिफ्टी, वर्ल्‍ड कप में रहेगी सबकी नजर

टी20 वर्ल्‍डकप 2012 : श्रीलंका में हुए इस टी20 वर्ल्‍डकप में एक बार फिर भारत का अभियान सुपर 8 स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ सका था. इस बार भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने और विकेट लेने के मामले में दाएं हाथ के प्‍लेयर क्रमश: विराट कोहली और लक्ष्‍मीपति बालाजी ने बाजी मारी थी.
टॉप बैटर : विराट कोहली (185 रन)
टॉप बॉलर : एल बालाजी (9 विकेट)

टी20 वर्ल्‍डकप 2014 : बांग्‍लादेश इस टूर्नामेंट का मेजबान बना था. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शान के साथ फाइनल में स्‍थान बनाया था. पांचों मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार मिली थी और उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. इस बार दाएं हाथ के विराट कोहली भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले और दाएं हाथ के बॉलर आर अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने थे.
टॉप बैटर : विराट कोहली (319 रन)
टॉप बॉलर : आर अश्विन (11 विकेट)

टी20 वर्ल्‍डकप 2016 : भारत में ही हुए इस टी20 वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली रनों के मामले में और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा विकेट के मामले में भारत के टॉप परफॉर्मर थे. हार्दिक पंड्या ने भी नेहरा के बराबर पांच विकेट लिए थे लेकिन औसत और इकोनॉमी में नेहरा बेहतर साबित हुए थे.
टॉप बैटर : विराट कोहली (273 रन)
टॉप बॉलर :आशीष नेहरा व हार्दिक पंड्या (5-5 विकेट)

‘ससुर’ कमाल तो ‘दामाद’ भी कम नहीं, शाहिद अफरीदी के 3 रिकॉर्ड की शाहीन ने की बराबरी

टी20 वर्ल्‍डकप 2021 : यह टूर्नामेंट भारत के लिए बेहद खराब रहा था और टीम सुपर 8 में भी प्रवेश नहीं कर पाई थी. ग्रुप स्‍टेज के पांच मैचों में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को ही भारत हरा पाया था जबकि पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से हार मिली थी. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन दाएं हाथ के बैटर केएल राहुल ने बनाए थे जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के स्पिनर) संयुक्‍त रूप से विकेट के मामले में भारत के शीर्ष बॉलर थे.

टॉप बैटर : केएल राहुल (194 रन)
टॉप बॉलर : जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा (7-7 विकेट)

टी20 वर्ल्‍डकप 2022 : ऑस्‍ट्रेलिया में हुए इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के साथ खत्‍म हुआ था.भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन दाएं हाथ के बैटर विराट कोहली ने बनाए थे जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भारत की ओर से सर्वाधिक 10 विकेट लिए थे.
टॉप बैटर : विराट कोहली (296 रन)
टॉप बॉलर :अर्शदीप सिंह (10 विकेट)

T20 वर्ल्‍डकप में दो टीमों से कभी नहीं जीत पाई टीम इंडिया, 4 टीमों से कभी नहीं हारी

विराट कोहली साबित हुए हैं अपवाद

ICC T20 World Cup, T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Virat Kohli, Team india, IPL 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, विराट कोहली, आईपीएल 2024, टीम इंडिया

टी20 वर्ल्‍डकप में विराट कोहली का बल्‍ला जमकर चला है. Virat Kohli/Insta

 टी20 वर्ल्‍डकप में भारत की ओर से लेफ्ट हैंडर्स के इस ‘वर्चस्‍व’ के बीच राइट हैंडर विराट कोहली ही सबसे बड़े अपवाद साबित हुए हैं. इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार बैटिंग प्रदर्शन से ‘किंग कोहली’ ने फैंस का दिल जीता है. वर्ल्‍डकप के 4 एडिशन में वे भारत की ओर से टॉप स्‍कोरर रहे. इसमें से दो बार (2014 और 2022) उन्‍होंने ओवरआल टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाए. टी20 वर्ल्‍डकप के एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम पर है. उन्‍होंने 2014 के टी20 वर्ल्‍डकप में 319 रन बनाए थे. इससे ज्‍यादा रन अब तक किसी एक टी20 वर्ल्‍डकप में कोई बैटर नहीं बना पाया है.

टी20I और वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक रन विराट के नाम 

विराट टी20I के साथ टी20 वर्ल्‍डकप में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. 117 टी20I मैचों में उन्‍होंने अब तक 51.75 के औसत और 138.15 के स्‍ट्राइक रेट से 4037 रन (एक शतक) बनाए हैं. टी20 वर्ल्‍डकप में तो यह रन औसत छलांग लगाते हुए 81.5 तक जा पहुंचा है. ‘किंग कोहली’ ने पांच टी20 वर्ल्‍डकप के 27 मैचों की 25 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 131.3 के स्‍ट्राइक रेट से सर्वाधिक 1141 रन बनाए हैं जिसमें 14 अर्धशतक हैं. बैटिंग में टी20 वर्ल्‍डकप में जहां विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं वहीं बॉलिंग में यह श्रेय बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन (36 मैचों में 47 विकेट) को हासिल है. भारत की ओर से टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक विकेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन (24 मैचों में 32 विकेट) ने हासिल किए हैं.

Tags: Arshdeep Singh, Icc T20 world cup, Ravindra jadeja, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article