15.7 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

स्वागत दूर की बात, पहले यहां से तो निकलें… तूफान में फंसी टीम इंडिया तो जय शाह ने जताई चिंता

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 48 घंटे बाद भी बारबाडोस में फंसी हुई है. भारतीय टीम को सोमवार को चार्टर प्लेन के जरिए भारत रवाना होना था. लेकिन तूफानी हवाओं ने बारबाडोस को कैद सा कर लिया है. बारबाडोस और आसपास के द्वीप बारिश और तेज हवाओं की चपेट में है. टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में फंसे बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा, ‘आप लोगों की तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं. पहले हमें यह देखना है कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए. इसके बाद ही हम भारत पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे.’

करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है. इसका इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. पानी और बिजली की आपूर्ति भी बाधित है. भारतीय टीम को जय शाह और बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ चार्टर प्लेन के जरिए भारत के लिए रवाना होना था. बीसीसीआई, वर्ल्ड कप कवर करने गए भारतीय मीडियाकर्मियों को भी तूफान प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है.

जय शाह ने कहा, ‘हम सोमवार के लिए एक चार्टर उड़ान का प्रयास कर रहे थे. हवाई अड्डा बंद होने से वह विकल्प खत्म हो गया है. हम चार्टर प्लेन का संचालन करने वालों के संपर्क में हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में न तो कोई विमान यहां उतर सकता है और न ही उड़ान भर सकता है.’

बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘हमारी योजना अमेरिका या यूरोप में ईंधन भरने के बाद सीधे भारत के लिए उड़ान भरने की है. लेकिन मंगलवार दोपहर तक हवाई अड्डा बंद रहने की संभावना है. अगर मौसम में सुधार हुआ तो यह पहले भी खुल सकता है. उड़ान संचालन शुरू करने के लिए हवा की गति कम होनी चाहिए. आप प्रकृति से तो नहीं लड़ सकते. हमें इंतजार करने की जरूरत है.’ भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता. यह दूसरा मौका है जब भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है. (इनपुट भाषा)

Tags: Icc T20 world cup, Jay Shah, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article