15.3 C
Munich
Friday, July 18, 2025

बच गया ICC… अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को नहीं हराती तो बदलना पड़ता पूरा प्लान, पाकिस्तान की भी होती बेइज्जती

Must read


Last Updated:

ICC Champions Trophy Semifinal Venue: आईसीसी के लिए अच्छा हुआ कि भारत ने 2 मार्च को हुए मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें पूरा प्लान बदलना होता और साथ ही पाकिस्तान भी बेइज्जती होती.

भारत सेमीफाइनल 1 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

हाइलाइट्स

  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को हराया.
  • भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
  • आईसीसी को वेन्यू बदलने की जरूरत नहीं पड़ी.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) भारत ने रविवार की रात न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी. सेमीफाइनल में तो टीम इंडिया पहले ही पहुंच गई थी लेकिन यह तय नहीं था कि उनका मैच किससे होगा. अब यह फिक्स है कि वह 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. आईसीसी के लिए अच्छा हुआ कि भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें पूरा प्लान बदलना होता और साथ ही पाकिस्तान भी बेइज्जती होती.

दरअसल, अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 2 मार्च को हुए मैच में नहीं हराती तो वह सेमीफाइनल 2 के लिए क्वालीफाई करती. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होता. आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार सेमीफाइनल 2 का आयोजन लाहौर में होना था. अगर भारत सेमीफाइनल 2 में पहुंचता तो आईसीसी को एक बार फिर अपना वेन्यू बदलना होता और इसे दुबई करना होता. इस तरह पाकिस्तान एक और मैच की मेजबानी गंवाता.

कभी इमरान हाशमी के साथ दिए थे किसिंग सीन, अब है भारतीय क्रिकेटर की वाइफ, दिलचस्प लव स्टोरी

मैच से पहले घबराया हुआ था गेंदबाज… दौड़कर पास आए विराट कोहली और रोहित शर्मा, फिर 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह पहले ही क्लियर कर चुका है कि वह किसी भी मैच के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. आईसीसी भी इस बात पर राजी हो गया था. यहां तक कि पाकिस्तान की टीम को भी ट्रेवल करके भारत के खिलाफ खेलने के लिए दुबई आना पड़ा था. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसपर सवाल भी उठाए थे कि टीम इंडिया ट्रेवल नहीं कर रही है, इसलिए वे अच्छे फॉर्म में है.

Ind vs Nz: रोहित-गंभीर ने चली ऐसी चाल, न्यूजीलैंड हो गया पस्त, एक खिलाड़ी ने बदला गेम

टॉप पर टीम इंडिया, अब वर्ल्ड चैंपियन से टक्कर, कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल

अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो आईसीसी को वेन्यू दुबई रखना पड़ेगा. फाइनल कहां होगा यह अभी तय नहीं है. अगर भारत फाइनल में जाता है तो बेशक वेन्यू दुबई को चुना जाएगा. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचता तो वेन्यू पाकिस्तान का कोई स्टेडियम ही होगा. बता दें कि कल यानी 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच के लिए आमने सामने होगी.

homecricket

भारत NZ को नहीं हराता तो बदलना पड़ता पूरा प्लान, पाकिस्तान की भी होती बेइज्जती



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article