-1.3 C
Munich
Monday, January 13, 2025

Team India Next Match: 17 दिन बाद फिर मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया, किस टीम से खेलेगी टी20 मैच?

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारत को यहां 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. कई फैंस के मन में यह सवाल है कि भारत अब अगला मैच किस टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगा. तो चलिए इसी के बारे में जानते हैं. भारत अगला मैच आज 5 जनवरी से 17 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलेते हुए नजर आएगा.

भारतीय टीम का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होगा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. जबकि इंग्लैंड की टीम की घोषणा हो चुकी है. पहला मैच 22 जनवरी को, दूसरा 25 जनवरी को, तीसरा 28 जनवरी को, चौथा टी20 31 जनवरी को और पांचवां टी20 2 फरवरी को खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. पहला मैच ईडन गार्डन में होगा.

विराट कोहली को आउट कराने के पीछे 43 साल का शख्स, वही है गेम का असली मास्टरमाइंड, मैदान के बाहर से देता है ऑर्डर

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में वह इस सीरीज में दिखाई नहीं देंगे. रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ प्लेयर्स की टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. हार्दिक भी टीम इंडिया के साथ दिखाई देंगे. इसकी उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article