Last Updated:
आईपीएल खत्म होने में अभी कुछ हफ्तों का और समय बचा है और टीम इंडिया को इंटरनेशनल मैच खेले हुए करीब 2 महीने का समय हो चुका है. सवाल ये है कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम का अगला मैच किससे होगा.
आईपीएल के बाद भारत किस टीम के खिलाफ खेलेगा.
हाइलाइट्स
- आईपीएल 2025 का शानदार सीजन जारी है.
- भारत का अगला मैच इंग्लैंड से होगा.
- 5 टेस्ट मैच खेलेने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन जारी है. कई मुकाबले और बचे हुए हैं अब तो प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होती नजर आ रही है. भारतीय टीम ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था. जहां उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें मात दी थी. इसके बाद से भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल ही खेल रहे हैं.
सवाल ये है कि आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी कब और किस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेंगे. इसकी पूरी जानकारी हम इस खबर के जरिए समझने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम को अपना अगला इंटरनेशनल मैच एक महीने बाद जून में खेलना है. जून में भारतीय टीम को इंग्लैंड को खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. ये सभी मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे.
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. उपकप्तानी को लेकर पहले कहा जा रहा था कि बुमराह को उपकप्तानी मिल सकती है. लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बुमराह को उपकप्तानी नहीं मिलेगी. क्योंकि बुमराह 5 मैच खेलने के लिए उतने फिट नहीं हैं. वह लगातार इंजरी की शिकार होते रहे हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड मैच का पूरा शेड्यूल:
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्टः 20 से 24 जून
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्टः 02 से 6 जुलाई
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्टः 10 से 14 जुलाई
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्टः 23 से 27 जुलाई
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्टः 31 जुलाई से 4 अगस्त
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार