7.6 C
Munich
Thursday, October 3, 2024

इंतजार खत्म… टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, 1 सितंबर से संभालेगा कमान

Must read


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. जय शाह ने इस बात की जानकारी खुद एक क्रिकेट वेबसाइट को दी. गंभीर ने पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया था.

मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. बता दें कि गंभीर और मोर्कल दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स में अच्छे संबंध रहे हैं. जहां, गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

Vinesh Phogat: फिर टला मेडल का फैसला, विनेश को करना पड़ेगा इतने दिन का इंतजार

मोर्नी मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.  उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया. मोर्कल ने 2006 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया और दक्षिण अफ्रीका की  टीम के लिए 86 टेस्ट खेले. मार्च 2018 में वह दक्षिण अफ़्रीका के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बने. उन्होंने 117 वनडे इंटरनेशनल और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले. 2007 में उन्होंने इन दो फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

26 फरवरी 2018 को उन्होंने घोषणा की थी.  मोर्केल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. मोर्केल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

Tags: Gautam gambhir, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article