0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

ये फोटो तो आपने सुबह से कई बार देखी होगी, 99% गारंटी है, इसमें आपने…

Must read


हाइलाइट्स

रोहित एंड कंपनी ने पीएम से की मुलाकात भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 में बनी चैंपियन पीएम से मिलकर गदगद हुए विश्व विजेता खिलाड़ी

नई दिल्ली. रोहित एंड कंपनी टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई. भारतीय टीम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. पीएम टीम के हर एक खिलाड़ी से मिले और उनसे बातचीत की. खिलाड़ी पीएम से मिलकर काफी खुश दिखे. विकेटकीपर ऋषभ पंत को देखकर पीएम ने गले लगा लिया. कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जब थमाई, उस समय पीएम की खुशी देखने लायक थी. पीएम और खिलाड़ियों के बीच बैठक की फोटो तो आपने देखी होगी लेकिन 99% गारंटी है कि पीएम जिस जगह पर बैठे थे उस कमरे में दीवार पर जो खास चीजें लगी थी उसे आपने मिस कर दी होगी. इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendara Modi) जिस कमरे में विश्व विजेता 15 खिलाड़ियों से मिले, उस कमरे को क्रिकेटर्स के हिसाब से सजाया गया था. 15 खिलाड़ियों संग राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह भी वहां पहुंचे थे. पीएम और खिलाड़ी जहां बैठे थे उस कमरे की दीवारों पर टी20 विश्व कप से संबंधित फोटो और ट्रॉफी दिखाई गई थी. एक फोटो में टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियन बनने के बाद कोच राहुल द्रविड़ को हवा में उछालते हुए दिखाए गए थे तो दूसरी फोटो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद रोहित एंड कंपनी एक दूसरे को गले लगकर बधाई देते हुए दिखाई दिए.

क्या करते हैं विराट के भैया? कोहली की तरह फिटनेस के हैं दीवाने, लग्जरी कारों के शौकीन हैं विकास कोहली

विश्व विजेता से पीएम ने की मुलाकात.

सूर्या का वो मैच विनिंग कैच भी फोटो के जरिए दिखाया गया
एक अन्य फोटो में विराट कोहली को फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए दिखाया गया तो किसी फोटो में सूर्यकुमार यादव का वो कैच दिखाया गया जो उन्होंने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर को बाउंड्री के नजदीक लपककर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया था. इसके अलावा एक फोटो ऐसी थी जिसमें चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित को विश्व कप ट्रॉफी के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी व टीम साथियों के संग जश्न मनाते देख गया.

दीवार पर फाइनल से संबिधित फोटो लगी हुई थीं
दीवार पर लगी 7 फोटो के नीचे बॉल, हेलमेट, ग्लव्स, विश्व कप ट्रॉफी को भी लकड़ी के टेबलनुमा स्टैंड पर सजाया गया था. पीएम ने खुद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों संग मुलाकात की फोटो शेयर की है. इस फोटो में साफ तौर देखा जा सकता है कि उन्होंने ऋषभ पंत को कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर पीएम और वहां मौजूद खिलाड़ी और अधिकारी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम का विक्ट्री परेड मुंबई में निकाला जा रहा है. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए एक छोटा सा फंक्शन रखा गया है.

Tags: Icc T20 world cup, Narendra modi, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article