19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

56 इंच का सीना दिखाकर गब्बर ने किया अपने प्यार का इजहार,सोफिया का मनाया बर्थडे

Must read


Last Updated:

शिखर धवन इन दिनों भले ही खेल के मैदान से दूर हो गए हो पर खबरों से वो अपने आपको दूर नहीं कर पाएं है. हाल ही में वो अपनी नई गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाते याट पर देखे गए जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही…और पढ़ें

शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफिया का बर्थडे मनाने फिजी जा पहुंचे

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफिया का बर्थडे याट पर मनाया.
  • सोशल मीडिया पर धवन और सोफिया की तस्वीरें वायरल.
  • डेविड वॉर्नर ने धवन की फिजी ट्रिप का खुलासा किया.

नई दिल्ली. कहते है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता और ऐसे शख्ल का तो बिल्कुल नहीं जो खुल्लम खुल्ला प्यार करने में यकीन रखता हो. ये शख्स खेल का मैदान छोड़ गया हो पर खबरों के मैदान पर वो रोज चौके छक्के लगा रहे है जिसकी वजह से वो प्यार के पिच पर बेताज बादशाह की तरह खेलते नजर आ रहे है. बात कर रहे हैं शिखर धवन और उनकी गर्लफ्रेंड सोफिया की .

कभी एयरपोर्ट तो कभी मैच में तो कभी बाबा बागेश्वर धाम में तो कभी सोशल मीडिया के रील में हर जगह सुर्खियों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. शिखर समंदर किनारे अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शिखर ने सोफी के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें वो सफेज पैटं में तो नजरल आ रहे हैं पर उपर कुछ भी नहीं पहना है.

प्यार की पिच पर गब्बर का पॉवर प्ले 

भारतीय क्रिकेटर्स में कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव मोड में रहता है तो वो है अपने गब्बर . इन दिनों अपने नए प्यार को लेकर खबरें में रहने वाले  धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफी शाइन के साथ एक रिजॉर्ट से तस्वीरें शेयर की हैं. शिखर धवन ने फोटो शेयर करते हुए  कैप्शन लिखा, ‘Happy Birthday My … शिखर धवन और सोफी शाइन इन फोटोज में काफी मस्त मूड में नजर आ रहे हैं. पहले फोटो में शिखर और सोफी के इन फोटोज पर फैंस ने  तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस ने सोफी शाइन को हैप्पी बर्थडे भाभाजी कहकर विश किया है. शिखर धवन की पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी कमेंट करके सोफी शाइन को बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल’. वहीं सोफी शाइन ने इस कमेंट के रिप्लाई में जैकलीन को जवाब देते हुए कहा, ‘थैंक्यू एंजल’. कुल मिलाकर शिखर अप खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करने का मूड बना चुके है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article