18.1 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

लंबे कद के फास्‍ट बॉलर जो भारत के लिए खेले टेस्‍ट, कुछ ने खेली' लंबी पारी'

Must read


नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद 6 फीट 3 इंच के बांग्‍लादेशी फास्‍ट बॉलर नाहिद राणा (Nahid Rana) का नाम चर्चा में है. 21 साल के राणा ने हालांकि सीरीज के दो टेस्‍ट में 39.50 के औसत से 6 विकेट ही झटके लेकिन अपनी गति से उन्‍होंने खासा प्रभावित किया. लंबे कद का यह पेसर लगातार 145 KM/H की गति से बॉलिंग करने में सक्षम है. माना जा रहा है कि भारत और बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) की दो टेस्‍ट की सीरीज में राणा X फैक्‍टर साबित हो सकते हैं. रफ्तार के साथ नाहिद अपनी ऊंचाई के कारण उछाल पाने में भी कामयाब होते हैं. बांग्‍लादेशी क्रिकेट में नाहिद का उभरकर आना अच्‍छा संकेत है. लगातार अच्‍छे स्पिनर तैयार करने वाली बांग्‍लादेशी टीम के लिए फास्‍ट बॉलिंग हमेशा कमजोर कड़ी रही है, ऐसे में नाहिद के साथ तस्‍कीन अहमद जैसे ‘जेनुइन’ तेज गेंदबाज की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकती है.

टेस्‍ट सीरीज के पहले नेट सेशन के दौरान टीम इंडिया मैनेजमेंट का फोकस भी ‘नाहिद इफेक्‍ट’ को न्‍यूट्रल करने पर रहा. इसके लिए पंजाब के 6 फीट 5 इंच ऊंचे फास्‍ट बॉलर गुरनूर बराड़ को खास तौर पर बुलाया गया था जहां उनकी बॉलिंग पर भारतीय बैटरों ने गहन अभ्‍यास किया. देखना दिलचस्‍प होगा कि नाहिद राणा भारत के खिलाफ कितने कामयाब हो पाते हैं? नाहिद की ही तरह ऊंचे कद के कुछ फास्‍ट बॉलर भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं लेकिन ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ को छोड़कर इनमें से कोई भी ‘लंबी रेस का घोड़ा’ साबित नहीं हो सका. कुछ मैच खेलने के बाद ही ये इंटरनेशनल परिदृश्‍य से ओझल हो गए.

सहवाग-गिली और हेड, तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर, तीनों के नाम 0 का खास रिकॉर्ड

नजर डालते हैं टीम इंडिया के लिए खेले लंबे कद के फास्‍ट बॉलर्स पर..

10 टेस्‍ट ही खेल सके 6 फीट 5 इंच के कुरुविला

केरल में जन्‍मे लेकिन घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्‍व करने वाले एबे कुरुविला (Abey Kuruvilla) ऐसे दुर्भाग्‍यशाली बॉलर रहे जिन्‍हें अपने शीर्ष दौर में भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं सका. 6 फीट 5 इंच के कुरुविला की गेंदों की गति तो बहुत ज्‍यादा नहीं थी लेकिन ऊंचाई के कारण वे उछाल हासिल करने में सफल होते थे. वर्ष 1968 में जन्‍मे एबे ने 22 साल की उम्र में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 साल की उम्र में ही डेब्‍यू का मौका मिल पाया. फील्डिंग में बेहद कमजोर कुरुविला ने भारत के लिए 10 टेस्‍ट और इतने ही वनडे खेले. टेस्‍ट में 35.68 के औसत से 25 (सर्वश्रेष्‍ठ 5/68) और ODI में 35.60 के औसत से 25 ही विकेट उन्‍होंने लिए. मार्च 1997 से शुरू हुए इस लंबे कद के बॉलर के इंटरनेशनल करियर पर दिसंबर 1997 में ही विराम लग गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुरुविला भले ही लंबी पारी नहीं खेले पाए लेकिन 82 फर्स्‍ट क्‍ लास मैचों में 27.26 के औसत से 290 और 63 लिस्‍ट A मैचों में 70 विकेट उन्‍होंने हासिल किए. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद सिलेक्‍टर के तौर पर भी वे सेवाएं दे चुके हैं.

लंबे कद के पंकज को काफी ऊंचा रेट किया गया लेकिन..
करीब 6 फीट 5 इंच कद के पंकज सिंह (Pankaj Singh) की एक समय भारतीय तेज गेंदबाजों में काफी चर्चा हुई थी लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट में वे नाकाम रहे. यूपी में जन्‍मे पंकज ने घरेलू क्रिकेट राजस्‍थान की ओर से खेला. कुरुविला की तरह ही पंकज की गेंदों में ज्‍यादा गति नहीं थी लेकिन वे उछाल हासिल करते थे. जून 2010 में 25 वर्ष की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलकर पंकज ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. जुलाई-अगस्‍त 2014 में उन्‍होंने टीम इंडिया के इंग्‍लैंड दौरे में दो टेस्‍ट भी खेले लेकिन 2 ही विकेट ले पाए. इस कमजोर प्रदर्शन के बाद उन्‍हें फिर देश की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सका. वैसे 117 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 23.76 के औसत से 472 (सर्वश्रेष्‍ठ 8/72)और 79 लिस्‍ट A मैचों में 26.99 के औसत से 118 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. राजस्‍थान टीम को 2010 और 2011 में रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने भी उनका अहम योगदान रहा. आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर की ओर से भी वे खेले. 2021 में ही पंकज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लिया है.

बैटर जिसने 98वें, 99वें और 100वें टेस्‍ट में जड़े शतक, तीनों बार बनाए 180+ रन

‘लंबू’ साबित हुए लंबी रेस का घोड़ा

Tallest fast Bowler of India,Abey Kuruvilla, Pankaj Singh, Ishant Sharma, Javagal Srinath, Venkatesh Prasad, भारत के लंबे कद के तेज गेंदबाज, एबे कुरुविला, पंकज सिंह, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, भारतीय क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट के लिए यदि कोई लंबे कद का तेज गेंदबाज लंबी रेस का घोड़ा साबित हुआ तो वह हैं ईशांत शर्मा. 36 साल के ईशांत (Ishant Sharma) भले ही इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्‍सा नहीं हैं लेकिन टेस्‍ट बॉलर के तौर पर उनका लंबा ‘औरा’ रहा है. महज 19 साल की उम्र में दिल्ली के ईशांत ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया और अपनी गति-उछाल से नामी बैटरों के लिए परेशानी का कारण बने. 2007-08 के भारतीय टीम के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के पर्थ टेस्‍ट में रिकी पोंटिंग को ईशांत के घातक स्‍पैल की याद अभी भी क्रिकेटप्रेमियों की जेहन में ताजा होगी.इस दौरान ईशांत की लगभग हर गेंद पर पोंटिंग मुश्किल में नजर आए थे और बाद में इसी तेज गेंदबाज के शिकार बने थे. करीब 6 फीट 4 इंच ऊंचाई के ईशांत साथी प्‍लेयर्स के बीच लंबू के नाम से लोकप्रिय हैं. टेस्‍ट फॉर्मेट में कपिल देव (434) के बाद जहीर खान (92 टेस्‍ट में 311 विकेट) के साथ भारत के दूसरे सबसे कामयाब तेज गेंदबाज ईशांत ने अब तक 105 टेस्‍ट में 311 विकेट लिए हैं. 80 वनडे में 115 और 14 टी20I में 8 विकेट दिल्‍ली के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम पर दर्ज हैं.

टेस्‍ट और वनडे दोनों में समान रूप से कामयाब ‘श्री’

कर्नाटक के जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को देश की ओर से खेले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. 6 फीट 3 इंच कद के कर्नाटक के श्रीनाथ टेस्‍ट और वनडे, दोनों ही फॉर्मेट में समान रूप से सफल रहे. हाईआर्म एक्‍शन के कारण वे काफी उछाल पाने में भी सफल होते थे. 67 टेस्‍ट में 30.49 के औसत से 236 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 8/86)और 229 वनडे में 28.08 के औसत से 315 विकेट (दो बार पारी में 5 विकेट) उन्‍होंने लिए.

Tallest fast Bowler of India,Abey Kuruvilla, Pankaj Singh, Ishant Sharma, Javagal Srinath, Venkatesh Prasad, भारत के लंबे कद के तेज गेंदबाज, एबे कुरुविला, पंकज सिंह, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, भारतीय क्रिकेट

चतुर बॉलर के तौर पर थी वेंकटेश की पहचान

श्रीनाथ ने अपने ही समान कद वाले वेंकेटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) के साथ कई मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजी की शुरुआत की. वेंकटेश की छवि एक चतुर बॉलर की रही.’ वेंकी’ की गेंदों में भले ही ‘श्री’ जैसी रफ्तार नहीं थी लेकिन लेग कटर और स्‍लोअर फेंकने में उन्‍हें महारत थी. 1994 से 2001 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले वेंकटेश ने 33 टेस्‍ट में 96 और 161 वनडे में 196 विकेट लिए. कारगिल वार के दौरान हुए वर्ल्‍डकप 1999 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की जीत में वेंकटेश (5/27) का अहम योगदान था. इस मैच में उन्‍होंने सईद अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, मोइन खान और वसीम अकरम के विकेट लिए थे और प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

एक सरनेम के 3 क्रिकेटर, तीनों पेसर, शानदार डेब्यू के बाद भी खेले सिर्फ 1 टेस्ट

इन बॉलर्स के अलावा छह फीट दो इंच के लक्ष्‍मीपति बालाजी, वीआरवी सिंंह और करीब छह फीट के कपिल देव ने भी बतौर तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट को सेवाएं दीं. वैसे दुनिया का सबसे लंबे क्रिकेटर पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद इरफान रहे हैं. 7 फीट 1 इंच कद के इरफान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की हैसियत से पाकिस्‍तान के लिए 2010 से 2019 के बीच 4 टेस्‍ट, 60 वनडे और 22 टी20I मैच खेले थे.

Tags: Indian Cricket Team, Indian Cricketer, Ishant Sharma, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article