25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

T20 World Cup: पाकिस्तान-इंग्लैंड, न्यूजीलैंड-श्रीलंका सुपर-8 से लगभग बाहर, जानें पूरा समीकरण

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 ने अभी अपना आधा सफर भी तय नहीं किया है, लेकिन इसने इतिहास में अपनी खास जगह बना ली है. इस बात में कोई शक नहीं कि यह उलटफेरों के टी20 वर्ल्ड कप के तौर पर याद रखा जाएगा. उलटफेर भी ऐसे कि एक-दो नहीं, बल्कि 3-3 पूर्व चैंपियन इसके सुपर-8 स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाए. ये चैंपियन टीमें पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की हैं. इनके अलावा न्यूजीलैंड का बोरिया-बिस्तर भी लगभग बंधा हुआ है.

हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लिनघन ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 को लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘तो इस बात की अब तगड़ी संभावना है कि वर्ल्ड कप के अगले चरण में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका नहीं होंगे. दिलचस्प.’ आइए जानते हैं कि मैक्लिंघन ने ऐसा पोस्ट क्यों किया.

T20 World Cup: भारत का सुपर 8 का शेड्यूल फाइनल, जानें किस टीम से कब होगा मुकाबला

पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं. पाकिस्तान की टीम भारत और अमेरिका से हार चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हार चुकी है. श्रीलंका भी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका से हार चुका है. इंग्लैंड और श्रीलंका का एक-एक मैच बारिश के कारण रद हो चुका है. इस कारण ये चारों टीमें अपने ग्रुप में टॉप-2 में आने के लिए संघर्ष कर रही हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article