21.4 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

पाकिस्तान को हराने वाली टीम के खिलाड़ी को रोहित शर्मा के कोच ने किया तैयार

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान अमेरिका ने जबरदस्त खेल दिखाया है. टीम ने पाकिस्तान जैसी ताकतवर आंकी जा रही टीम को हराकर उलटफेर किया. टीम ने सुपर 8 में जगह बनाई. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही अमेरिकी टीम का हिस्सा बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

31 वर्षीय हरमीत ने दो अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमेरिका जाने से पहले आयु वर्ग टूर्नामेंटों में मुंबई के लिए खेले. वह अब अमेरिकी टीम के सदस्य है जिसने टी20 विश्व कप में अपने पहले ही प्रयास में सुपर आठ चरण में जगह बनाई. पीटीआई से हरमीत ने कहा, ‘‘मैं इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों और विशेष रूप से दिनेश लाड सर को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरी प्रतिभा को सबसे पहले लाड सर ने पहचाना जो मेरे स्कूल के दिनों में कोच और मेंटर थे (रोहित शर्मा उसी स्कूल में पढ़ते थे).’’

उन्होंने कहा, ‘‘असल में उन्होंने ही मुझे अपने स्कूल में शामिल होने की सलाह दी थी. वहां उन्होंने मुझे वह सब कुछ दिया जो वह संभवत: दे सकते थे.’’

हरमीत ने कहा कि लाड के बिना उनकी प्रगति संभव नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वामी विवेकानंद स्कूल में दाखिला लिया. हमने कई रिकॉर्ड तोड़े, तब उपनगरों में क्रिकेट नहीं था, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर यह सब एक सपने जैसा लगता है. हमने स्कूल में जो कुछ भी हासिल किया, वह लाड सर के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता था. जिस जुनून के साथ उन्होंने हम पर काम किया और पद्माकर शिवालकर सर तथा प्रवीण आमरे सर के अंतर्गत बेहतर प्रशिक्षण के लिए हमें शिवाजी पार्क जिमखाना भेजकर जो समर्पण दिखाया, वह काबिले तारीफ है.’’

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article