14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

प्लेइंग XI में नहीं थी जगह, ओपनर बना उतारा, मारे छक्के पर छक्के, मैच जिताया

Must read


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी टी20 सुपर 8 में तूफानी जीत के साथ अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा कर लिया है. अमेरिका के खिलाफ करो या मरो को मैच में टीम को एकतरफा जीत मिली. पहले गेंदबाजी करते हुए सह मेजबान टीम को 128 रन पर ढेर कर दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर से पहले जीत दर्ज कर ली. वेस्टइंडीज के 9 विकेट की धमाकेदार जीत में शाई होप का बड़ा योगदान रहा जिनको इस मैच में अचानक प्लेइंग इलेवन में जगह देकर ओपनिंग में भेजा गया था.

आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी और टीम ने हासिल किया. टॉस जीतकर कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले गेंदबाजी चुनी. आंद्र रसेल और रोस्टन चेज ने 3-3 विकेट लेकर अमेरिका की बल्लेबाजी क्रम को तोड़कर रख दिया. नतीजा 128 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके बाद जो हुआ उसे हर किसी ने सराहा क्योंकि एक ऐसे बैटर ने अचानक आकर ओपनिंग में धमाका किया जिसे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था.

अचानक मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका से मिले 129 रन के लक्ष्य को महज 10.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. टीम की इस धमाकेदार जीत में एक ऐसे बैटर ने मुख्य भूमिका निभाई जिसे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी. एक मैच पहले तक जो अंतिम ग्यारह में नहीं था उस शाई होप ने आकर ओपनिंग में धमाका किया. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को ब्रैंडन किंग की जगह पर यह मौका दिया गया था और उन्होंने 8 छक्के 4 चौके की मदद से 39 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेल डाली.

मारे छक्के पर छक्के
नाबाद 82 रन की पारी में शाई होप ने कुल 8 छक्के मारे. इसमें से उन्होंने एक ओवर में तीन लगातार छक्के जमाए. मिलिंद कुमार जो पारी का 9वां ओवर करने आए थे उनको होप ने आड़े हाथों लिया. ओवर चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर साई होप ने जोरदार छक्का लगाया. ओवर ने छक्के के साथ ही मैच को खत्म भी किया.

FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 11:16 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article