22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

इंग्लैंड को अमेरिका पर बड़ी जीत की जरूरत, 2 टीमों की जीत से बदल जाएगा समीकरण

Must read


हाइलाइट्स

ग्रुप 2 से अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है साउथ अफ्रीका 4 अंक लेकर टॉप पर है

नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में यूएसए का सामना करेगी. इस मुकाबले में इंग्लैंड को बड़ी जीत की दरकार है. बड़ी जीत से ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में हार मिली. हार की वजह से इंग्लैंड का नेट रनरेट पर भी असर पड़ा. वेस्टइंडीज की अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत से इस ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ रोमांचक हो गई है. ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को अपने नेट रन रेट में सुधार करने के लिए अमेरिका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने ग्रुप दो में अपने दोनों मैच जीते हैं और वह अभी शीर्ष पर काबिज है. लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (England) की जीत से समीकरण बदल सकते हैं. तीनों टीम में अभी वेस्टइंडीज (Wes Indies) का नेट रन रेट बेहतर है. अभी किसी भी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है. इंग्लैंड को अंतिम चार में जगह बनाने की होड़ में बने रहने के लिए अमेरिका के खिलाफ कम से कम 10 रन या एक ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल करनी होगी. अगर इंग्लैंड ऐसा करने में सफल हो जाएगा तो दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ जाएगी क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां तक कि सुपर ओवर में हारने पर भी वह बाहर हो जाएगा.

IND Probable Playing XI vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs BAN Pitch Report: एंटीगा में बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाजों का चलेगा जादू, कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड

साउथ अफ्रीका भी हो सकता है बाहर
यदि दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज करने में सफल रहता है और इंग्लैंड की टीम अमेरिका से हार जाती है तो फिर वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अमेरिका में से जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा वह ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. इंग्लैंड को अगर अपना नेट रन रेट सुधारना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उसके बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह इसे नहीं दोहरा पाए. साउथ अफ्रीका 2 जीत से 4 अंको के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है. उसका नेटरन रेट 0.625 है. विंडीज 2 अंकों के साथ 1.814 रनरेट लेकर दूसरे और इंग्लैंड 2 अंक लेकर 0.412 रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है.

अमेरिका को लगातार दूसरे मैच में मिली हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर
फिल साल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है लेकिन पिछले मैच में उनके जल्दी आउट होने से इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत नहीं मिल पाई. कप्तान जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो बड़े शॉट नहीं लगा सके. हैरी ब्रूक (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने मोर्चा संभाला लेकिन इंग्लैंड अंतिम तीन ओवर में 25 रन नहीं बन पाया. इसके बावजूद अमेरिका के गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा. अमेरिका को अपने पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा और अगर वह सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

Tags: England cricket team, Icc T20 world cup, United States



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article