14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

अफगानिस्तान से हारने के बाद विश्व कप से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया, कैसे?

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में हरा कर सेमीफाइनल की रेस रोचक बना दी. ग्रुप 1 में भारतीय टीम ने अब तक सुपर 8 के दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अफगान टीम से मिली हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

अफगानिस्तान की टीम ने करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सनसनी फैला दी. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम गुलबदीन नईब की घातक गेंदबाजी के आगे महज 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस हार के बाद कंगारू टीम के सेमीफाइनल का समीकरण बिगड़ गया है.

ऑस्ट्रेलिया हो सकता है बाहर
सुपर 8 में भारत ने अब तक दो मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेलने के बाद 1 हार और 1 जीत से 2 अंक हासिल किए हैं. अफगानिस्तान की टीम भारत से पहला सुपर 8 मैच हार गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसने 2 अंक हासिल किए हैं. बांग्लादेश की टीम को दो मैच में हार मिली है और उसे अफगानिस्तान से आखिरी सुपर 8 मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया को भारत से आखिरी मैच खेलना है और अगर वहां उसे हार मिली और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो कंगारू टीम बाहर हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल का समीकरण
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे हर हाल में भारत से जीतना होगा और साथ ही दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से हार जाए और अफगानिस्तान की टीम भी बांग्लादेश से मैच हार जाए तो नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप 1 की दूसरी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा. भारत नेट रन रेट में सबसे आगे है लिहाजा उसकी जगह लगभग पक्की है.

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 14:03 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article