13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

T20 World Cup semi-final: डरना मना है… दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने ललकारा, भारत से हो सकता है फाइनल

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में ले जाने वाले कप्तान एडेन माक्ररम ने अपने खिलाड़ियों से खिताबी मुकाबले से नहीं डरने का आग्रह किया है. दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में उसका सामना इंग्लैंड या भारत से होगा.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद एडेन माक्ररम ने कहा, ‘हम पहली बार फाइनल खेलने जा रहे हैं लेकिन डरने की कोई बात नहीं है. यह हमारे लिए अगला कदम है. यह जीत काफी मायने रखती है. हमारे पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद आपको ऐसे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में खेलना होता है.’

‘अनलकी’ ऑलराउंडर! टीम इंडिया में नाम आते ही हो गया बाहर, शिवम दुबे को मिला मौका

T20 World Cup: रोहित का इंजमाम उल हक को करारा जवाब, बोले- थोड़ा दिमाग को खोलना भी जरूरी…

अफगानिस्तान को 56 रन पर समेटने वाले अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए मार्करम ने कहा,‘हमने शानदार गेंदबाजी की. सही जगहों पर गेंद डाली. गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.’ दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को महज 71 गेंदों पर ढेर कर दिया था.

एडेन माक्ररम ने कहा, ‘इन हालात में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. टॉस हारना भी अच्छा ही रहा. किस्मत ने हमारा साथ दिया कि हम साझेदारी निभा सके. दक्षिण अफ्रीका में जो लोग सुबह उठकर मैच देख रहे थे, उनकी तो एकबारगी सांसें ही थम गई होंगी. शुक्र है कि हम जीतने में कामयाब रहे.’

प्लेयर आफ द मैच चुने गए मार्को यानसेन ने कहा कि उनका फोकस सही जगहों पर गेंद डालने पर था. उन्होंने कहा,‘हमने अच्छा खेला और रणनीति पर बखूबी अमल किया. हम सही जगहों पर गेंद डालने पर ही फोकस कर रहे थे. प्लान के मुताबिक गेंदबाजी करना और जीत दर्ज करना शानदार अनुभव है.’

Tags: Aiden Markram, Icc T20 world cup, South africa, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article