15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में, टूटा अफगानिस्तान का सपना

Must read


AFG vs SA Semifinal T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई. कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसन और तबरेज शाम्सी ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को तार-तार कर दिया. 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की और पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई. 16 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

साउथ अफ्रीका की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डि कॉक के रूप में महज 5 रन के स्कोर पर लगा लेकिन इसके बाद कोई नुकसान नहीं हुआ. कप्तान एडन मारक्रम ने आकर पारी को संभाला और रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. मारक्रम ने 23 जबकि हेंड्रिक्स ने 29 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाकर पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचाया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article