नई दिल्ली. साल 2007 के बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस चीज का इंतजार था वो आखिरकार खत्म हुआ. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने इस ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ धड़कनें बढ़ाने वाले फाइनल में भारत ने 7 रन की रोमांचक जीत दर्ज की. मैच जिताऊ पारी खेलकर प्लेऑफ द मैच बने विराट कोहली ने मुकाबले के तुरंत बाद एक वीडियो कॉल लगाया. यह कॉल उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को लगाया था.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. शनिवार 29 जून को दोनों टीमें खिताब जीतने का इरादा लेकर उतरी थी और बाजी भारत के हाथ लगी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 176 रन बनाए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक दिया.
This means so much to him,
Now before he retires,
I want India to win
World Test Championship,That trophy is only missing his Cabinet.#INDvSA #T20WorldCup #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya #Champions pic.twitter.com/MibueuQmwR
— The Flash…!⚡ (@Call_It_Flash) June 29, 2024