7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

'बॉलिंग के विराट कोहली हैं बुमराह', पाकिस्‍तान के इस ऑलराउंडर ने माना लोहा

Must read


नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के साथ ही पूरा भारतवर्ष इस समय जश्‍न में डूबा हुआ है. खुशियां मनाएं भी क्‍यों नहीं…भारत ने 17 साल के बाद T20 World Cup पर कब्‍जा जमाया है. टीम इंडिया ने अविजित रहते हुए विश्‍व कप अपने नाम किया है. साल 2007 में टीम इंडिया लिजेंड्री महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में T20 World Cup की विजेता रही थी. ICC ट्रॉफियों के फाइनल में लगातार हार के बाद आखिरकार यह उपलब्धि भारत के नाम आई है. कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी हर तरफ चर्चा हो रही है. पाकिस्‍तानी क्रिकेट के दिग्‍गज भी बुमराह के मुरीद हो गए हैं. उन्‍होंने तो जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग का विराट कोहली करार दे दिया है.

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज ऑलराउंडर में शुमार शोएब मलिक ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. कुछ दिनों पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्‍हें बॉलिंग का विराट कोहली बताया था. T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद उनके इस बयान की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. जसप्रीत बुमराह ने T20 World Cup 2024 में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्‍होंने ग्‍लोबल टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 15 महत्‍वपूर्ण विकेट झटके.

‘3-4 सेकंड का मोमेंट था…अब पता चल रहा कितना जरूरी था’, सूर्य कुमार यादव बोले- पत्‍नी को हग कर खूब रोया

‘बॉलिंग के विराट कोहली’
पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्‍हें गेंदबाजों का विराट कोहली बताया है. उन्‍होंने कहा, ‘विराट कोहली ने जो उपलब्धि बैटिंग में हासिल की है, जसप्रीत बुमराह ने वही काम बॉलिंग में कर दिखाया है. जसप्रीत बुमराह वर्ल्‍ड क्रिकेट में उसी सम्‍मान के हकदार हैं, जो रिसपेक्‍ट विराट कोहली को मिलता है.’ बता दें कि जिस तरह विराट कोहली ने बैटिंग में जो करानामा कर दिखाया है, जसप्रीत बुमराह ने वही करिश्‍मा बॉलिंग में किया है.

विश्‍व विजेता भारत
भारत ने 17 साल के बाद T20 World Cup में अपना दमखम दिखाया है. रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात देकर विश्‍व कप पर कब्‍जा जमाया है. इसमें रोहित, विराट, सूर्य कुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह जैसे प्‍लेयर्स ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. T20 World Cup में जीत के बाद पूरा देश जश्‍न में डूबा हुआ है. अब सबको टीम इंडिया के भारत आने का इंतजार है.

Tags: BCCI Cricket, Cricket news, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article