1.6 C
Munich
Monday, November 25, 2024

Video: मैदान पर जश्न सबने देखा, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम ने क्या किया?

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर फैंस के चले आ रहे लंबे इंतजार को खत्म किया. साल 2013 के बाद से भारत ने कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की. कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली के साथ कोच राहुल द्रविड़ तक इस मैच के बाद मैदान पर जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए. बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है जिसमें सारे खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप को जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा. टूर्नामेंट के इतिहास में अजेय रहते हुए इस खिताब को जीतने वाला भारत पहला देश बन गया है. 2007 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला एडिशन जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कमाल करने के बाद से टीम इंडिया को ऐसी कामयाबी नहीं मिली थी. 17 साल बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व चैंपियन बनी. जीत के बाद मैदान पर जमकर सेलिब्रेशन हुआ. इसकी गवाह पूरी दुनिया बनी और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहे लेकिन ड्रेसिंग रूम का जश्न किसी ने नहीं देखा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article