3.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

ये उलटफेर नहीं है, ऑस्ट्रेलिया को हराया गया है, भारतीय दिग्गज का बयान

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से मिली हार की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. वहीं भारतीय दिग्गज इसे कोई उलटफेर नहीं मान रहे बल्कि उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को योजना बनाकर हराया गया है. मोहम्मद कैफ ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को कंगारू टीम के खिलाफ शानदार योजना बनाकर जीतने का श्रेय दिया.

भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला सुपर 8 मुकाबला हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम दबाव में थी. ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय थी उसके सामने राशिद खान की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद अफगान टीम ने ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद नवीन उल हक, गुलबदीन नईक और कप्तान राशिद खान की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई.

कैफ बोले, ये कोई उलटफेर नहीं

भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ ने अफगानिस्तान की जीत को उनकी मेहनत और बेहतर योजना का नतीजा बताया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “यह कोई उलटफेर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम हारी नहीं बल्कि उनको योजना बनाकर हराया गया है. राशिद खान ने ओपनर ट्रेविस हेड के खिलाफ नवीन उल हक को खास प्लान बनाकर गेंदबाजी करवाई जिसका नतीजा विकेट के रूप में मिली.”

आगे उन्होंने कहा, “जब सभी को लग रहा था गुलबदीन नईब को गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए तब उनको आक्रमण पर लगाया. यह भी राशिद खान की योजना थी जिसका जबरदस्त फायदा उनको मिला. नईब कोई नए खिलाड़ी नहीं हैं उनके पास बहुत लंबा अनुभव है और इसी वजह से वह 4 विकेट निकालने में सफल हुए. टीम की इस जीत का श्रेय राशिद खान की शानदार कप्तानी को दिया जाना चाहिए.”

Tags: Gulbadin Naib, Icc T20 world cup, Mohammad kaif, Rashid khan, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article