15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा, उलटफेर कर सेमीफाइनल की उम्मीदें रखी जिंदा

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 में खेलने उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत से हारने के बाद अफगान टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था. अफगानिस्तान के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत की थी लेकिन पैट कमिंस की हैट्रिक ने टीम को 6 विकेट पर 148 रन के स्कोर पर रोक दिया. गुलबदीन नईब की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 127 रन पर ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने बड़ा  उलटफेर कर दिखाया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ाई

अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया को नवीन उल हक ने जोरदार झटका देते हुए पहले ट्रेविस हेड और फिर कप्तान मिचेल मार्श को आउट कर दिया. मोहम्मद नबी ने डेविड वार्नर का विकेट चटकाया. कप्तान राशिद खान ने गुलबदीन नाईब को गेंदबाजी के लिए बुलाया और उन्होंने दो विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. नईब ने मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड का विकेट अफगानिस्तान की झोली में डाला. इसके बाद फिफ्टी जमाने वाले ग्लेन मैक्सवेल का विकेट हासिल किया. यहां से मैच पूरी तरह से बदल गया.

अफगानिस्तान के खिलाफ कमिंस की हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के ओपनर्स ने एक दमदार शुरुआत की है. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर डाली है. दोनों ही बैटर ने अपनी अपनी हाफ सेंचुरी जमाई. गुरबाज ने 44 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पचास रन पूरे किए जबकि इब्राहिम ने 46 बॉल खेलकर 6 चौके लगाते हुए फिफ्टी जमाई. दोनों ही बैटर फिफ्टी बनाकर आउट हुए इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. आखिर में आकर पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर अफगान टीम को 6 विकेट पर 148 रन पर रोक दिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article