0.6 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

सुपर ओवर क्या है? पहली बार कब लागू किया गया, कौन सी टीम करती है पहले बल्लेबाजी

Must read


नई दिल्ली. मेजबान अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए 6 जून 2024 का दिन बेहद खास रहा. इस दिन उसने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास कायम किया. एसोसिएट टीम ने टी20 विश्व कप के 11वें मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन कर पाकिस्तान को सुपर ओवर में पटक दिया. निर्धारित 20 ओवर में दोनों टीमों ने एक समान 159 रन बनाए. इसके बाद मैच का रिजल्ट सुपर ओवर में आया. लेकिन ये सुपर ओवर क्या है. इसके बारे में लोग जानने को उत्सुक हैं. अमेरिकन भी जानने को बेताब थे कि आखिर ये क्या बला है. यह सवाल हर किसी के मन में है. लेकिन चिंता न करें, आइए सुपर ओवर नियम पर विस्तार से नजर डालें और समझें कि क्रिकेट में यह क्यों और कब लागू होता है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में अभी तक 4 बार सुपर ओवर (Super Over) खेले गए हैं. अमेरिका और विंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अब तक 2 सुपर ओवर हो चुके हैं. सबसे पहले 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यह खेला गया था. तब श्रीलंका ने बाजी मारी थी वहीं उसी साल विंडीज ने भी न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया था जबकि इस विश्व कप में नामीबिया ने ओमान को और यूएसए ने पाकिस्तान को मात दी.

  • सुपर ओवर क्या है?

    जब मुकाबला टाई होता है तो सुपर ओवर का इस्तेमाल होता है. यह नियम 2008 में आया. इससे पहले बॉल आउट मैथड नियम को लागू किया गया था. भारत ने 2007 में आयोजित पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बॉल आउट में मात दी थी. जब स्कोर बराबर हो जाता है तब सुपर ओवर नियम लागू होता है. इसके तहत दो टीमें तीन बल्लेबाजों और एक गेंदबाज को 6 वैलिड गेंदें फेंकने के लिए चुनती हैं. दो ओवर के अंत में, सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है. सुपर ओवर में बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सभी रन और गेंदबाज कि ओर से लिए गए सभी विकेट उनके करियर के आंकड़ों में नहीं गिने जाते.

  • सुपर ओवर में पहले कौन सी टीम बैटिंग करती है?

  • जो टीम ओरिजनल मैच में दूसरी पारी में बैटिंग करती है वो सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए पहले आती है.

  • सुपर ओवर में गेंदबाज कितनी विकेट ले सकता है?

  • सुपर ओवर में गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 2 विकेट ले सकता है.

  • सुपर ओवर भी अगर टाई हो गया तो क्या होगा?

  • आईसीसी के नियमों के अनुसार, यदि सुपर ओवर टाई हो जाता है, तो अगले सुपर ओवर तब तक उचित समय तक खेले जाएंगे जब तक कि विजेता का पता न चल जाए.

    FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 21:10 IST



    Source link

    - Advertisement -spot_img

    More articles

    - Advertisement -spot_img

    Latest article