16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

किसी भी टीम को हरा सकते हैं… USA के उपकप्‍तान का बड़ा बयान

Must read


हाइलाइट्स

अमेरिका की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-8 में पहुंच चुकी है.अमेरिका की टीम ने सुपर-8 में पाकिस्‍तान को मात दी थी.अमेरिका ने भारत के सामने भी कड़ी चुनौती पेश की.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के उप कप्तान आरोन जोन्स ने कहा कि अगर उनकी टीम अपनी क्षमता के अनुसार क्रिकेट खेलती है तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद टी20 विश्व कप के सुपर 8 में जगह बनाई. पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका ने ग्रुप ए में कनाडा को सात विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था.

जोन्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,‘‘निश्चित तौर पर हम सुपर 8 की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं. पिछले दो सप्ताह में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और आईसीसी के कुछ पूर्णकालिक सदस्य देशों को हरा सकते हैं.’’ सुपर 8 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा और जोन्स ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:- AFG को सुपर-8 से पहले लगा तगड़ा झटका, स्‍टार क्रिकेटर चोटिल होकर बाहर, 62 गेंदो पर 162 रन ठोक चुके बैटर को मौका

उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिकतर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया. शायद पूरी दुनिया को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यह हमारे लिए थोड़ा फायदेमंद रहा लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम सही क्रिकेट खेलते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं.’’ अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

जोन्स ने कहा,‘‘यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. पिछले दो वर्षों से हम विश्व कप में खेलने, पूर्णकालिक सदस्य देशों के खिलाफ अधिक मैच खेलने और इसी तरह के विषयों पर बात कर रहे थे. हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 8 में प्रवेश करना शानदार है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे लिए ही नहीं अमेरिका के प्रशंसकों और नई पीढ़ी के लिए भी अच्छी खबर है.’’

Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article