4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

Turning Point: जीत की तरफ बढ़ रही थी बाबर की सेना तभी मिलिंद ने लगा दी छलांग, और पाकिस्तान का हो गया काम तमाम

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ जीत की तरफ बढ़ रही थी. सुपरओवर में उसे 19 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में उसने 2 गेंद में 5 रन बना लिए थे. अब 4 गेंद में 14 रन बनाने की जरूरत थी. ओवर की तीसरी गेंद इफ्तिखार अहमद ने जोरदार शॉट लगाया. गेंद हवा में गई. पहली नजर में लगा कि बॉल की सेफ लैंडिंग हो रही है. कोई फील्डर आसपास नहीं है. तभी मिलिंद कुमार हवा के झोंके की तरह आए और सामने की ओर डाइव लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर गेंद को लपक लिया. जो पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ रहा था, अब उसके सामने हार मुंह बाए खड़ी थी.

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान को हराया तो सोशल मीडिया पर ‘इंडिया बी’ ट्रेंड होने लगा. वजह अमेरिका की प्लेइंग इलेवन में ऐसे 5 खिलाड़ी थे, जो या तो भारत में पैदा हुए हैं, उनके पैरेंट्स की जन्मभूमि भारत रहा है. लेकिन असली कमाल तो छठे ‘इंडियन’ मिलिंद कुमार ने किया, जो सुपरओवर के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर ग्राउंड पर उतरे.

USA vs PAK: पाकिस्तान हारा, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर, अमेरिका की जीत से बदला समीकरण, भारत को भी नुकसान

पाकिस्तान ने सुपर ओवर में 2 गेंदों के बाद 5 रन बना लिए थे. सौरभ नेत्रवलकर की तीसरी गेंद को इफ्तिखार अहमद ने मिडऑफ के ऊपर से खेला. लॉन्गऑफ पर फील्डिंग कर रहे मिलिंद कुमार ने पूरी रफ्तार से दौड़ लगाई और इससे पहले कि गेंद जमीन को छूती, उन्होंने डाइव कर इसे लपक लिया. इस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी कहा जा रहा है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article