9.9 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

'जायसवाल करता है बेखौफ बल्लेबाजी, शिवम दुबे है तुरुप का इक्का'

Must read


हाइलाइट्स

सुरेश रैना ने जायसवाल और शिवम दुबे के लिए कही ये बात शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं धमाका

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में जीत उसी टीम को मिलेगी जो बेखौफ होकर खेलेगी. रैना ने कहा कि भारतीय टीम की खिताब जीतने की संभावना तब और बढ़ जाएगी जब प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे एक साथ होंगे. युवा ओपनर यशस्जी जायसवाल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. भारतीय टीम ने अमेरिका पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) दोनों को जगह मिलनी चाहिए. लेकिन इसके लिए कप्तान को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. बकौल रैना,‘मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो. विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिए. वहां की पिचें धीमी होगी ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी. विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते हैं. टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज है.’

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क को झटका, स्टार स्पिनर को नहीं मिला वीजा, रेप का लग चुका है आरोप

T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम होगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों

‘शिवम दुबे तुरुप का इक्का है’
सुरेश रैना ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘ भारतीय टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल युवा है और वह बेखौफ क्रिकेट खेलता है. दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देना होगा. वह जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाता है उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. इससे पहले हमने युवराज सिंह और (महेंद्र सिंह) धोनी भाई को ऐसा करते देखा है. शिवम दुबे तुरुप का इक्का है लेकिन जायसवाल की मौजूदगी में उसे जगह मिलना मुश्किल होगा.’

‘इस प्रारूप में कुछ भी संभव है’
टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय सुरेश रैना ने पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का जिक्र किया. हाल में संपन्न टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया. रैना ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला देख रहा था. इसमें इंग्लैंड की टीम बेखौफ क्रिकेट खेल रही थी.  इस प्रारूप में कुछ भी संभव है. यह बेखौफ होकर खेलने वाला प्रारूप है. जो बेखौफ खेलेगा वही जीतेगा.’ भारतीय टीम 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंची है.

Tags: Shivam Dube, Suresh raina, T20 World Cup, Team india, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article